छात्राओं ने डीएम को पत्र देते हुए कहा कि एक महीने से क्लास नही चल रहा है समाज कल्याण अधिकारी फोन नही उठाते ।
दिनेश पाण्डेय(ब्यूरो): अभ्युदय कोचिंग में अध्यापको का सुचारु रूप से उपस्थित न होने के सन्दर्भ में छात्र छात्राएँ अभ्युदय कोचिंग संस्थान सोनभद के NEET/JEE के छात्र है
कलेक्ट्रेट पहुचे डीएम दरबार कोचिंग प्रारम्भ कराने के लिए डीएम व सीडीओ से मिले बच्चे दूर दूर से आये बच्चो ने कहा कि हम लोग पढ़ाई करने आये हैं लेकिन पढ़ाई नही हो रही है। हम लोगो की कक्षाएँ अध्यापको की अनुपस्थिती के कारण सुचारु रुप से नहीं चल रही है जिससे हमारी सलेब्स कम्पलिट नही इसके सन्दर्भ में समाज कल्याण अधिकारी को कई बार सूचना देने पर स्थायी कार्यवाई नहीं की गई।हम लोगो ने माग किया कि जल्द से जल्द कोचिंग चालू किया जाय ।मौके पर उपस्थित महेश कुमार,संजय पाल,अमित मौर्य,मिथिलेश,नेहा मौर्य,स्वेता,चाँदनी,अंजली कुमारी मौजूद रही। वही समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव ने बताया कि जल्द क्लास होगा चालू।