शुकुलबाजार: गोदाम के बाहर खड़ी पिकअप हुई चोरी

0

विधान केसरी समाचार

शुकुलबाजार/अमेठी। थाना क्षेत्र के मवैया चैराहे पर टेंट हाउस के गोदाम के बाहर कस्बे में वाहन चोरों का आतंक दिखाई दिया। वाहन चोर गोदाम के बाहर से महिंद्रा कंपनी की पिकअप लोडर वाहन को चुरा ले गए। जिसकी वाहन स्वामी ने काफी खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चला। वाहन स्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई कर वाहन खोजने में मदद की गुहार लगाई है। स्थानीय पुलिस ने अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है। मामला थाना क्षेत्र में कस्बा स्थित मवैया चैराहे पर टेंट हाउस के गोदाम के बाहर के पास से जुड़ा है। जहां थाना क्षेत्र कस्बे के निवासी घनश्याम सोनी पुत्र रामकृष्ण सोनी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया बीते सोमवार को प्रतिदिन की तरह थाना क्षेत्र के मवैया चैराहा स्थित विपिन टेंट हाउस के गोदाम के बाहर अपनी पिकअप वाहन संख्या यूपी 41 ए टी 2489 खड़ी करके चले गए मंगलवार के सुबह जब पहुंचे तो पिकअप वाहन के चोरी होने का पता चला चोरी हुई पिकअप वाहन के स्वामी घनश्याम कुमार स्वामी द्वारा चोरी की घटना की तहरीर स्थानीय थाने पर दी गई । वाहन स्वामी द्वारा दी गई तहरीर पर स्थानीय पुलिस जांच कर रही है । इस संबंध में थाना अध्यक्ष दयाशंकर मिश्र ने बताया कि सूचना मिली है जांच की जा रही है जांच के बाद अग्रिम आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।