प्रयागराज: प्रधान मंत्री स्वनिधी लाभार्थियो ने मण्डलायुक्त को सौपा ज्ञापन
विधान केसरी समाचार
प्रयागराज। आजाद स्ट्रीट वेन्डर युनियन का प्रतिनिधी मण्डल प्रदेश महामन्त्री रवि शंकर द्विवेदी मैरी लाटियस की अध्यक्षता में ज्ञापन सौंपा स्ट्रीट वेन्डरो की आजीविका संरक्षण सामाजिक सुरक्षा का अधिकार केंद्रीय कानून 2014 ध् उ०प्र० 2017 स्कीम रूल्स व मा० हाईकोर्ट के आदेशों का उलघन कर पीएम स्वनिधी लाभार्थियों के उत्पीड़न व कार्यस्थल से बिना बेदखली नोटिस दिये स्ट्रीट वेन्डर एक्ट 2014ध्17 का उलघन करते हुये उस कार्यस्थल से बेदखल कर अवैधानिक रूप से अतिक्रमण कार्यवाही में उन्ही स्ट्रीट वेन्डरो को प्रताड़ित किया गया जिन्हे नगर निगम के स्व्त् लेटर आफ रिकमेंडेशन के आधार पर बैंक ने लोन दिया।
स्ट्रीट वेंडर्स (फुटपाथ दुकानदार) शहरी आम नागरिकों को किफायती दरों पर रोजमर्रा की जरूरत के समान की आपूर्ति करते हैं । वैश्विक महामारी कोविद-19 लॉक डाउन में रोजगार बंद होने के बाद माननीय प्रधानमंत्री जी ने दोबारा कारोबार प्रारंभ करने के लिए स्ट्रीट वेंडरो को कार्यशील पूंजी पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना के अंतर्गत10 से 50 हजार तक के सब्सिडी लोन दिए उन्ही पैसों से कंपनी बाग के गेट न० 1 के सामने फल जूस के साथ खाने व पानी का सुबह और शाम को स्टाल लगाते है। नगर निगम के कुछ अधिकारियो ने स्ट्रीट वेडिंग अधिनीयम की धारा 3(3) का उलंघन कर स्मार्ट सिटी द्वारा अवैध नाइट माक्रेट के ठेकेदार की शह पर मन माने तरीके से फुटपाथ दुकानों को तोड़ा व जुर्माना वसूला गया ।
मा० पार्लियामेट्री स्टैंडिंग कमेटी ने आवास एव शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार के पत्र संख्या के०- 13011(1) ध् 7ध् 2021- यू० पी०ए० आई- यू० डी० ( ई०- 9 10 5152) दिनांक 22 -2- 22 को 24 बिन्दुओ पर सुझाव दिये उसी सन्दर्भ में निर्देशक स्थानीय निकाय निदेशालय लखनऊ द्वारा समस्त नगर आयुक्त नगर निगम को पत्र भेजा गया । उन सभी आदेशो निर्देशो को दरकिनार कर नगर निगम के अधिकृत अधिकारियों कर्मचारियो ने स्ट्रीट वेन्डिग अधिनियम 2014 ध् उ० प्र० शासन नगर विभाग अनुभाग 9 लखनऊ द्वारा दिनांक 10 मई 2017 की अधिसूचना व प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन ने 15 जून 2017 दिनांक 19 अगस्त 2020 प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन के आदेशों की अनदेखी कर उन्ही स्ट्रीट वेन्डरो को उनके कार्य स्थल कंपनी बाग गेट न० 1 सामने से नियम 19 व प्रपत्र पांच का उल्लंघन करते हुए बिना सामान जप्ती की रसीद दिए 1500 से 2000 तक का जुर्माना भी वसूला व हटाया गया कई ठेले तोड़ दिये। वसूली की पर्ची गंदगी फैलाने की दी गई। माननीय प्रधानमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना पीएम सम्मन निधि लाभार्थियों को त्यौहार आने से पहले शुरू हो जाती है नगर निगम की अवैधानिक कार्यवाही । आए दिन गरीब बेसहारा लोन धारकों के उत्पीड़न से उत्तर प्रदेश सरकार की छवि धूमिल हो रही । गरीब बेसहारा स्ट्रीट वेंडरो की आजीविका का संरक्षण करने व दिनांक 27.9.2024 को स्ट्रीट वेन्डरो को नगर निगम अतिक्रमण टीम द्वारा प्रताड़ित व हतोत्साहित किया गया उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान कंपनी बाग फूड माक्रेट के मैरी लाटियस रंजीत दास एंथोनी विकास कुलदीप आशुतोष धर्मेंद्र सुशील ज्ञान पप्पू एलसी गोलू राजन अरविंद राम जी सहित सभी माक्रेट के दुकानदार मौजूद रहे।