प्रतापगढः लोकपाल की जनसुनवाई व संवाद में कार्यक्रम में दिखी जन आस्था
विधान केसरी समाचार
बिहार/कुंडा/मांधाता। आसपुर देवसरा व कालाकांकर से आये परिवादी व सुझावदाता खंड विकास अधिकारी मांधाता व आसपुर देवसरा से आई अपेक्षित जांच आख्या बीडीओ कालाकांकर को नोटिस के बाद उपस्थित न होने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने का लिया निर्णय लोकपाल मनरेगा समाज शेखर की जन सुनवाई व जन संवाद कार्यक्रम में जन सहभागिता व लोक भागीदारी निरंतर बढ़ती दिख रही है। जन सुनवाई में बिहार, कुंडा, मांधाता, आसपुरदेवसरा व कालाकांकर से आये परिवादी व सुझावदाता पधार कर अपना बयान, आपत्ति व सुझाव दर्ज कराया। वहीं खंड विकास अधिकारी मांधाता व आसपुर देवसरा ने अपेक्षित जांच आख्या लोकपाल कार्यालय में प्रस्तुत की गई। बीडीओ कालाकांकर व जांच टीम को नोटिस के बाद उपस्थित न होने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने व सम्बन्धित अभिलेखों व जांच टीम के साथ ४ अक्टूबर को पुनरू उपस्थित होने का लोकपाल ने निर्णय लिया। लोकपाल मनरेगा समाज शेखर की जन सुनवाई व जन संवाद कार्यक्रम में बरिष्ठ पत्रकार सडवा चंद्रिका से शिव शंकर तिवारी व कुंडा से विनोद कुमार मिश्र ने मनरेगा योजना के प्रचार प्रसार व लोकपाल की कार्यवाही को जिला सूचना अधिकारी के माध्यम से सुव्यवस्थित रूप से प्रसारित करने का अनुरोध किया। जिसपर लोकपाल ने जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से समुचित व प्रभावी कदम उठाये जायेंगे।
बिहार ब्लाक के देववर पट्टी के सर्वेश शुक्ल ने ग्राम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय की बाउंड्री का बिना पूर्ण निर्माण किये बिना भुगतान होने की शिकायत की। जिस पर लोकपाल ने बीडीओ बिहार को जांच कर संबंधित पत्रावली व मनरेगा कर्मियों के साथ ४ अक्टुबर को लोकपाल कार्यालय में उपस्थित होकर वस्तु स्थित स्पष्ट करने को कहा है। वहीं मंधाता ब्लाक के पूरे लाल निवासी रवि प्रताप सिंह ने आरोप लगाया की मुझे पता ही नही हमारे नाम से पंचायत में जाब कार्ड जारी हुआ है। कालाकांकर के मधवापुर के निवासी बृजेश ने बीडीओ द्वारा कराई गई जांच रिपोर्ट को एक तरफा बताया।