लखनऊः मोबाइल टॉवर में चोरी करने वाले चार व्यक्ति गिरफ्तार
विधान केसरी समाचार
सैरपुर/लखनऊ।सैरपुर थाना क्षेत्र में एक कम्पनी के टेक्निकल मैनेजर ने ग्राम उमरभारी में लगे इंडस कम्पनी के मोबाइल टॉवर से 24 बैट्री व केबल अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना पर मु0अ0सं0 135/2024 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात चोर के पंजीकृत किया गया। वहीं बीकेटी एसीपी के नेतृत्व में सैरपुर थाना प्रभारी जितेन्द्र गुप्ता उ०नि० संदीप कुमार मिश्रा, हे0का० अनिल कुमार, का0 पंकज कुमार,का0 राशिद अली,का0 रवि भूषण कुमार टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर आईआईएम तिराहे के पास इंडस कम्पनी में टेक्निशियन के पद पर कार्य करने वाले अनमोल सिंह, रजत सिंह ,कुलदीप मिश्रा, अजय कुमार, प्रिया को सैरपुर पुलिस ने हिरासत में लिया हैं।
पकड़े गये व्यक्तियों के पास से 24 काली रंग की बैट्री, एक कटर मशीन पुराना इस्तेमाली,5 कम्पनी के टूटे हुये ताले, 100 छोटी बड़ी चाभियां, लगभग 5 मीटर लाल काले रंग की केबल, करीब 10 नट बोल्ट व 01 वाहन कार अल्टो वाहन रंग सफेद बरामद किया। पुलिस ने गिरफ्तार सभी को न्यायालय भेज दिया जहां से उन्हें जेल भेज दिया जायेगा।