मिर्जापुर: प्राचीन दुर्गा पूजा स्थल व रेलवे स्टेशन मार्ग को लेकर मौके पर अधिकारी जुटें
विधान केसरी समाचार
नरायनपुर/मिर्जापुर। पूजा पंडाल व प्रतिमा स्थापना स्थल को लेकर नरायनपुर बाजार रेलवे स्टेशन अधीक्षक की आपत्ति पर मंगलवार को एसडीएम चुनार राजेश कुमार वर्मा ने मौका मुआयना किया।
इस दौरान दुर्गा पूजा कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि वर्षो से इसी स्थान पर प्रतिमा स्थापना होता चला आ रहा है।कोई अन्य वैकल्पिक ब्यवस्था यहा पर नही है।रेलवे द्वारा हर बार विरोध किया जाता रहा है।रेल यात्रियों के आवागमन का मार्ग सुरक्षित छोड़ दिया जाता रहा है ।आकस्मिक समस्या के लिये रेलवे स्टेशन तक बड़ी वाहनो के आवागमन के लिये एक और वैकल्पिक मार्ग है जिसका उपयोग किया जा सकता है।
स्टेशन अधीक्षक पंकज कुमार राय ने पूजा स्थल को लेकर पहले विरोध किया। उसे हटाने की बात पर अड़े रहे।अधिकारियों व
जनप्रतिनिधियों के समझाने पर उच्चाधिकारियों से बात करने की बात कही।उन्होने निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन के ठेकेदार को परेशानी होने की भी समस्या बताई। अन्त मे पूजा समिति के पदाधिकारियों द्वारा अगली बार से पूजा पंडाल के पीछे से समुचित रास्ता देने के आश्वासन पर विवाद शांत हो पाया।
इस दौरान आरपीएफ पुलिस अधिकारी गण,पूजा समिति के आशीष गुप्ता,समाजसेवी अजय जायसवाल,अजय शंकर गुप्ता,प्रधान दीपक प्रजापति, भाजपा नेता सुमित जायसवाल,भोला मोदनवाल,अनिल गुप्ता ,शिवशंकर वर्मा आदि तमाम लोग उपस्थित रहें।