हरियाणा में चुनावी प्रचार के दौरान राहुल गांधी को मिला 10 किलो देशी घी गिफ्ट

0

 

हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी को उनके कार्यकर्ताओं ने सेहतमंद गिफ्ट दिया है. इससे जुड़ा एक वीडियो इस समय वायरल हो रहा है, जिसमें घी गिफ्ट करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता ने बताया कि वह अपने गांव का ग्राम प्रधान है. उसको अपने नेता राहुल गांधी के स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं हैं, क्योंकि वे रातदिन मेहनत कर रहे हैं.

राहुल गांधी को देशी घी देने वाले शख्स ने कहा कि राहुल गांधी इस समय चुनाव प्रचार के लिए हरियाणा में आ रहे हैं. इस दौरान वह अपने घर में बने गाय का शुद्ध देशी घी गिफ्ट करेगा. शख्स ने कहा कि इसके पहले वह दीपेंद्र हुड्डा को भी 10 किलो देशी घी दे चुके हैं. अब राहुल गांधी को भी 10 किलो देशी घी देंगे. कांग्रेस कार्यकर्ता ने कहा कि वह बचपन से देशी घी खा रहा है. देशी घी से ताकत मिलती है और इतनी उम्र में राहुल गांधी चुनाव को लेकर बहुत मेहनत कर रहे हैं. ऐसे में उनको देशी घी खाना चाहिए.

कांग्रेस कार्यकर्ता ने कहा कि उसके घर पर कई गाय हैं, जिनके दूध से उनकी पत्नी देशी घी निकालती हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता ने कहा कि अभी वह 10 किलो घी लेकर आया है. राहुल गांधी मेहनत करते रहेंगे और वह आगे भी घी देता रहेगा. एक अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता ने बताया कि घी गिफ्ट में देने वाले शख्स बचपन से पहलवानी करते रहे हैं. हरियाणा में देशी घी खाने का प्रचलन है. ऐसे में उन्होंने सोचा कि क्यों न अपने नेता को देशी घी ही गिफ्ट में दिया जाए, क्योकिं यह स्वास्थ्य के लिए सेहतमंद चीज है.

घी गिफ्ट करने वाले शख्स ने कहा कि राहुल गांधी की उम्र काफी अधिक हो चुकी है, लेकिन वे एकदम फिट हैं. इस बीच चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. ऐसे में काफी मेहनत पड़ रही है. ऐसे में वो देशी घी खाएंगे तो और अधिक चुनाव प्रचार कर पाएंगे. कांग्रेस कार्यकर्ता ने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी प्रदेश में सरकार बना रही है. लेकिन मुख्यमंत्री कौन होगा, इसके जवाब में कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह कांग्रेस का हाईकमान तय करेगा, वे लोग कांग्रेस को जिताने के लिए मेहनत कर रहे हैं.