नीमगांव खीरी: कोचिंग सेंटर पर जा रहे बच्चो को बाइक सवार लड़को ने बुरी तरह पीटा
विधान केसरी समाचार
नीमगांव खीरी । नीमगाँव थाना क्षेत्र के सिकंदराबाद कस्वां कोचिंग सेंटर जा रहे बच्चो को बाइक सवार लड़को ने पीटा लखनऊ रेफर । मितौली थाना क्षेत्र के जागना निवासी जयसिंह यादव पुत्र रामपाल यादव ने बताया उसका भतीजा अनेश यादव व पंकज यादव पुत्र वीरपाल यादव हाई स्कूल के छात्र है कस्वां सिकंदराबाद स्थित कमलापति इंटर कॉलेज मे 30 तारिक दोनो बच्चे स्कूल गये थे जहाँ साथ मे पढ़ने वाले तकसीर खां , सहिब खा से किसी बात को लेकर लड़ाई हो गयी जहाँ अध्यापको ने समझा बुझा कर झगड़ा शान्त करा दिया स्कूल से छुट्टी होने के बाद दोनो बच्चे कोचिंग जा रहे थ जहाँ तकसीर खां , सहिब खा ने अपने दो साथियो के साथ मिलर घेर लिया और लाठी डंडो वा लोहे की राड से मारा पीटा और मौके से भाग् निकले जिस्से अनेश और पंकज दोनो बुरी तरह घायल हो गये परिजनो को सूचना होने पर मौके पर पहुंचकर घायलों को ओयल जिला अस्पताल ले गये जहाँ अनेश की हालात गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया परिजनों के मुताबिक अनेश का दिमाक का ऑपरेशन हो चुका है जिसकी हालात अभी भी नाजुक बनी हुयी है नीमगाँव थाना अध्यक्ष सुनीता कुशवाहा ने बताया बच्चे के परिजनों को बुलाया गया है आज जाँच के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी