बाराबंकीः हर्षोल्लास के साथ क्षेत्र में मनाई गई गांधी व शास्त्री जी की जयंती

0

 

विधान केसरी समाचार

रामनगर/बाराबंकी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पूरे क्षेत्र में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर व पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला । इस क्रम में ब्लाक कार्यालय रामनगर में ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी व खंड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार के द्वारा राष्ट्रपिता एवं स्व0 श्री शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प एवं माला चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस मौके पर बोलते हुए ब्लाक प्रमुख श्री तिवारी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वच्छ भारत का जो सपना देखा था। उसे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा करने का काम कर रहे हैं।

बापू जी एवं लाल बहादुर शास्त्री के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। ब्लॉक प्रमुख एवं खंड विकास अधिकारी ने परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छ भारत सुंदर भारत का संदेश दिया। इस मौके पर जॉइंट बी डी ओ नंद कुमार पांडेय ए डी ओ पंचायत कौशल कुमार ए डी ओ आई एस बी जयराम बाल्मीकि एडीओ ऐजी दलबीर सिंह समाज कल्याण अधिकारी रूबी सिंह अवर अभियंता प्रमोद कुमार तिवारी लिपिक अनूप कुमार जैन सरवर खान, गोविंद मौर्य मनोज मिश्रा सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे। नगर पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष रामशरण पाठक के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए चेयरमैन श्री पाठक ने दोनों महान विभूतियों के कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नगर की सफाई नगर वासियों के सहयोग के बिना सम्भव नहीं है । इस मौके पर सभासद श्याम मोहन शुक्ला इसरार खान जावेद खान रियाज अहमद अवनीश मिश्रा शुभम जायसवाल वरिष्ठ लिपिक रामकरन दयाशंकर तिवारी रमेश जायसवाल त्रिभुवन नाथ मौर्य सहित तमाम लोग मौजूद थे। इसी क्रम में उपजिलाधिकारी पवन कुमार के द्वारा तहसील कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन कर दोनों महान विभूतियों के चित्र जीवन चरित्र पर विस्तार से चर्चा की गई तथा उनके चित्र पर माला फूल चढ़ाकर अर्पित किया ।इस मौके पर तहसील के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। परास्नातक महाविद्यालय रामनगर में प्राचार्य डॉक्टर कौशलेंद्र विक्रम मिश्र की अगुवाई में प्राध्यापकों द्वारा विविध प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर कौशलेंद्र विक्रम मिश्र ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर व पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। विद्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। इस मौके पर डॉ मनोज कुमार सिंह डॉ रामकुमार सिंह डा संजय तिवारी सहित सभी प्राध्यापक उपस्थित थे।