अवैध हॉस्पिटल बिना पंजीयन व नवीनीकरण के चल रहे हैं हॉस्पिटल।
सोनभद्र ब्यूरो: मुख्य चिकित्साधिकारी सोनभद्र के निर्देश के क्रम में डा० कीर्ति आजाद बिन्द नोडल अधिकारी पंजीयन निजी चिकित्सालय द्वारा दिनांक 01 अक्टूबर 2024 को जनपद में अवैध रूप से संचालित क्लिनिक/नर्सिंग होमों पर अंकुश लगाये जाने के क्रम में छापेमारी की कार्यवाही की गयी। छापेमारी के दौरान मिश्रा चिकित्सालय धर्मशाला चौराहा, परमहंस हॉस्पिटल,दुर्गा हॉस्पिटल,श्याम हॉस्पिटल,सकेत हॉस्पिटल, गुड़ हेल्थ हॉस्पिटल छपका,तृषा हॉस्पिटल लोढ़ी को रजिस्टर व ओपीडी के लिए निर्देश,रिंकू क्लिनिक घोरावल रोड, अनन्या पैथालाजी महिला थाना, श्री राम पाली क्लिनिक रेलवे क्रासिंग, बंगाली दवाखाना (मेडिकल स्टोर की आड़ में क्लिनिक का संचालन) बिना पंजीयन के अवैध रूप से संचालित पाया गया, नोडल अधिकारी द्वारा मौके पर उक्त चिकित्सालयों/ क्लिनिक आदि को सीज कर दिया गया।नोडल डॉ कृति आजाद बिंद ने बताया कि ऐसे ही हॉस्पिटल क्लिनिक का जांच कर कार्यवाही की जाएगी।