मीरगंज: युवक ने रामपुर जनपद के गांव में फांसी का फंदा लगाकर दी जान, पुलिस ने शव पीएम को भेजा, दम्पति के मध्य विवाद की बात आ रही सामने

0

विधान केसरी समाचार

मीरगंज। गृह कलेश के चलते मीरगंज क्षेत्र के एक युवक ने रामपुर जनपद के एक गांव में गले में फंदा डालकर पेड़ से लटक कर जान दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रामपुर के लिए पीएम हेतु भेज दिया।

सूत्रों के मुताबिक मीरगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव खमरिया आजमपुर निवासी थान सिंह उम्र 43 वर्ष पुत्र वेनीराम शराब की आदी था। विगत तीन दिनों पूर्व किसी बात को लेकर दम्पति के मध्य झगड़ा फसाद हुआ और बताते हैं कि थान सिंह ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की जिससे परेशान होकर उसकी पत्नी अपने जेठ महेंद्र पाल निवासी गांव दुलीचंदपुर जनपद रामपुर के यहां चली गयी। थान सिंह विगत गुरूवार को दुलीचंदपुर गया तो वहां पर कुछ कहा सुनी हो गयी। इसी बात से थान सिंह घर से चला गया। और रात्रि दौरान उसका शव पड़ोस में ही एक पेड़ से लटका मिला। और उसने फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को पीएम हेतु भेज दिया। थान सिंह के दो शादी शुदा पुत्रियां हैं और नाबालिग पुत्र विकास के अलावा पत्नी रह गये हैं। थान सिंह के शव को उसके परिजन गांव खमरिया आजमपुर ले आये। फिलहाल अभी तक अगले की कोई कार्यवाही होना संज्ञान में नहीं आयी है।