मुसाफिरखाना: सप्ताह भर में भी नही बनी एलटी लाइन ,उपभोक्ता परेशान

0

विधान केसरी समाचार

मुसाफिरखाना/अमेठी। बीते रविवार को तेज बारिश के चलते गिरे बबूल के पेड़ की चपेट मे आने से ध्वस्त हुई एलटी लाइन करीब सप्ताह भर बाद भी नही बनने से ग्रामीणों व किसानों की समस्या बरकरार है और ग्रामीण आक्रोशित है।मामले को लेकर ग्राम प्रधान जीत बहादुर यादव ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायत कर लाइन को शीघ्र बनवाने की मांग की है।

गत सप्ताह हुई तेज बारिश के कारण पूरे ठकुराइन गांव के पास कादुनाला थौरी मार्ग के किनारे स्थित बबूल का पेड़ गिर गया था जिसकी चपेट मे आने से हाईटेंशन लाइन के साथ ही 63 केवीए ट्रांसफार्मर व गांव को जाने वाली एलटी लाइन भी ध्वस्त हो गई थी।विभाग ने हाईटेंशन लाइन बनाते हुए ट्रांसफार्मर लगवा दिया किंतु सप्ताह भर बाद भी एलटी लाइन का तार अभी भी धान के खेत में ही गिरा पड़ा है।लाइन मैन व जेई अतुल सोनी से कई बार ग्रामीणों ने दूरभाष पर संपर्क कर लाइन ठीक कराने का अनुरोध किया किंतु उदासीनता का आलम यह है कि लाइन ठीक करना तो दूर की बात है कोई विभागीय कर्मी अभी तक उसे देखने भी नहीं पहुंचा है।जिसके संबंध में ग्राम प्रधान जीत बहादुर यादव ने कई बार जेई सहित आलाधिकारियों से समस्या से अवगत कराया किंतु अब तक गांव की विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है।करीब दर्जन भर घरों के साथ ही आधा दर्जन निजी नलकूपों की लाइन न बनने से उपभोक्ता परेशान हैं।शनिवार को तहसील मुख्यालय स्थित सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में ग्राम प्रधान जीत बहादुर यादव ने शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।