सिंहपुर: कृषक प्रशिक्षण व कृषक गोष्ठी का हुआ आयोजन
विधान केसरी समाचार
सिंहपुर/अमेठी। कृषि विभाग द्वारा गांव गांव में जाकर संचारी रोग बचाव, फसल अवशेष प्रबंधन व उर्वरक का प्रयोग की जानकारी दी जा रही है। राजकीय कृषि बीज भंडार सिंहपुर के कर्मचारियों ने शनिवार को क्षेत्र के भवन का पुरवा गांव में शिविर लगाकर कृषकों को प्रक्षिक्षित किया और जानकारी दी। राजकीय कृषि बीज भंडार सिंहपुर प्रभारी डॉ पवन वर्मा की अध्यक्षता में भवन का पुरवा गांव में कृषक प्रक्षिक्षण गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें कृषकों को संचारी रोगों से बचाव,फसल प्रबंधन की जानकारी दी गयी और कहा कि लोगों को फसल अवशेष नहीं जलाने चाहिए अवशेष को खेतों में ही मिलाकर खेत की उर्वरा शक्ति बढ़ाई जा सकती है और रासायनिक उर्वरकों का उपयोग कम किया जा सकता है।
विभाग की आत्मा योजना के ब्लाक तकनीकी प्रबंधक नीरेश कुमार ने लोगों को चूहे,छछूंदर,मच्छर,गंदगी से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी। वहीं इससे बचाव में साफ सफाई रखने को लोगों को सलाह दी।वहीं पीएम किसान के तहत जिनकी किस्त नहीं आ रही थी उनमें 18 किसानों का सत्यापन किया गया। इस अवसर पर आनंद तिवारी, पप्पू सिंह, राजकुमार सिंह,अनुज कुमार,राजेन्द्र कुमार,चंद्र प्रकाश शुक्ला, रमाकांत मिश्रा, रामनरेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।