अमेठीः नारी शक्ति का करो सम्मान तभी बनेगा देश महान

0

विधान केसरी समाचार

अमेठी। जिला प्रोबेशन अधिकारी अमेठी श्री अनिल कुमार मौर्य ने बताया की भारत सरकार द्वारा निर्गत कार्यक्रम मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज 05के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर गौरीगंज में महिला शक्ति की पहचान ,महिला अधिकार , महिलाओं के साथ हों रहे छेड़-छाड़ ,पाक्सो ,घरेलू हिंसा,दहेज उत्पीड़न जैसे घटनाओ से जन जारूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर उपस्थित सभी महिलाओं व बालिकाओं को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं जैसे -बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, स्पॉन्सरशिप योजना,निराश्रित महिला पेंशन योजना, बाल सेवा योजना ,वन स्टाप सेंटर योजना तथा चाइल्ड हेल्पलाइन योजना की कार्यप्रणाली एवं वहां प्राप्त होने वाली सेवाओं के बारे में ,और मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का फार्म ऑनलाइन आवेदन करने हेतु वन स्टॉप सेन्टर की केन्द्र प्रबंधक श्रीमती गायत्री देवी द्वारा विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया गया। केस वर्कर पूजा देवी द्वारा सरकार द्वारा संचालित महिला हेल्पलाइन नंबर 181, बुमेन पावर लाइन 1090 ,पुलिस आपातकालीन सेवा 112, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108, चाइल्ड लाइन 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 की जानकारी प्रदान किया गया। अंतिमा ने सभी को पंपलेट देकर स्वागत किया. कार्यक्रम के दौरान वन स्टॉप सेन्टर से सेन्टर मैनेजर श्रीमती गायत्री देवी, केस वर्कर पूजा देवी , अंतिमा शुक्ला व बालिकाएं ,महिलाएं मौके पर मौजूद रहीं।