अमेठीः माता कालिकन धाम में श्रद्धालुओं ने किया माता के दर्शन

0

विधान केसरी समाचार

अमेठी। नवरात्रि तीसरे दिन कालिकन धाम में दाम्पत्य जीवन को सुखमय बनाने के लिए जीवन साथी संग कई जोड़े माता कालिका की पूजा अर्चना की और माता कालिका का आर्शीवाद लिया। पुन्नपुर निवासी सुनील सिंह ने बताया कि नवरात्रि हो या अन्य दिन कालिकन धाम में हजारों लोग परिवार के साथ दर्शन कर अपने जीवन को कष्ट मुक्त बनाते हैं। पीठाधीश्वर श्री महाराज ने बताया कि माता का आशिर्वाद सदा सभी श्रद्धालुओं पर बना रहता है यही कारण है कि वर्ष भर यहां श्रद्धालुओं का आने जाने का क्रम बना रहता है । नवरात्रि में विशेष रूप से लोग अपनी अर्धांगिनी और बच्चों के संग आकर माता कालिका का आशिर्वाद लेते हैं। यहां पर देशी घी से बनी टिकरी( पूड़ी) व मीठा के साथ नारियल चुनरी आदि का प्रसाद चढ़ाते हैं। नवरात्रि में जो दाम्पत्य नौ कन्याओं का भोज कालिकन धाम में कराते हैं उनको मनवांछित फल की प्राप्ति होती है।