कन्नौज: मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले की गिरफ्तारी को लेकर दिया ज्ञापन
विधान केसरी समाचार
कन्नौज। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन ऑल इंडिया मजलिस ए इतहादुल मुस्लिम के प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष इशरत खान की अध्यक्षता मे के पैगंबर मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक बयान देने वाले अती नरसिंह आनंद सरस्वती को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करवाए जाने बाबत दिया गया जिसमें निम्न प्रस्ताव दिए गए पैगंबर मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक बयान देने वाले नरसिंह आनंद को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमे दर्ज करने की कृपा करें तथा नरसिंहनंद गाजियाबाद यूपी के शिव शक्ति धाम डासना में देवी मंदिर का महंत है। नरसिंहानंद ने ये पहली बार नहीं किया कि जब उसने सार्वजनिक तौर पर मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक बयान दिया हो।
ज्ञापन में कहा गया कि पैगंबर मोहम्मद साहब पर इस तरीके का बयान मुसलमान के लिए ना काबिले बर्दाश्त है और उससे भी अधिक अफसोस की बात यह है कि बार-बार ऐसा करने वाले व्यक्ति पर प्रदेश सरकार और प्रशासन ने कोई सख्त कार्रवाई न पहले की न अब कर रहा है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष इशरत खान के नेतृत्व मे विधानसभा अध्यक्ष खालिद ओवैसी प्रमुख महासचिव वसीम ओवैसी किसान यूनियन प्रदेश सचिव जावेद हुसैन नगर अध्यक्ष छिबरामऊ आसिफ इकबाल सभासद विधानसभा अध्यक्ष छिबरामऊ मोहम्मद जीशान सभासद मो0 आसिफ याद हुसैन प्रदेश महासचिव साजिद सिद्दकी यूथ नगर अध्यक्ष जीशान अंसारी वरिष्ठ कार्यकर्ता हैदर अली नगर अध्यक्ष कन्नौज हाशिम हुसैन इकबाल सिद्दीकी मोहम्मद उबैस वरिष्ठ कार्यकर्ता नसीम खान और बिलाल हुसैन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।