बीसलपुर: बारिश का पानी भरने से शांति कृष्णा पेट्रोल पंप हुआ बंद, लोगों को नहीं मिल रहा है पेट्रोल व डीजल

0

विधान केसरी समाचार

बीसलपुर। भारी बारिश के चलते अगस्त व सितंबर 2024 महीने की बारिश से बाढ़ आने के बाद पेट्रोल पंप के टैंकों में पानी भरने के कारण क्षेत्र के लोगों को पेट्रोल और डीजल मिलने में दिक्कत हो रही है। शांति कृष्णा पेट्रोल पंप बीसलपुर बरेली मार्ग निकट रिछोला सबल के समीप स्थित है। पेट्रोल पंप मैनेजर मोहित खान द्वारा बताया गया कि तेज बारिश के कारण पेट्रोल व डीजल के टैंकों में पानी भर गया। जिसकी बीमा कंपनी को अवगत कराई गई है और सर्वे भी कराई जा चुका है लेकिन अभी तक व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई है। जिससे क्षेत्र के लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते ब्लैक में बिक्री करने वाले व्यक्तियों की चांदी आ रही है तथा मुसेली में लगा बायोमेट्रिक डीजल पंप स्वामी घटिया पेट्रोल व डीजल बेचकर अच्छा इजाफा कमा रहा है। जिससे क्षेत्र के लोगों में भारी रोष व्याप्त है।