उन्नाव: पुलिस ने सर्राफा व्यापारी से हुई लूट में 4 लूटेरों को किया गिरफ्तार

0

विधान केसरी समाचार

उन्नाव। जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित दोस्ती नगर में सर्राफा कारोबारी से लाखों की लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने शनिवार को प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस की तत्परता से न केवल लुटेरे पकड़े गए, बल्कि लूटी गई ज्वैलरी और नगदी भी बरामद कर ली गई है।जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात दही थाना क्षेत्र के राजेपुर आवास विकास निवासी विमल पुत्र दिनेश चंद्र अपनी पावा स्थित दुकान बंद कर नकदी और जेवरात लेकर स्कूटी से घर लौट रहे थे। तभी दोस्ती नगर फायर सेंटर के पास चार बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया और ज्वैलरी व नकदी लूट ली। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू की और पांच घंटों में लुटेरों को धर दबोचा।एसपी दीपक भूकर ने जानकारी दी कि लूट की वारदात के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की और मुठभेड़ के दौरान चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। कानपुर निवासी आरोपी राहुल के पैर में पुलिस की गोली लगी, जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया। उसके पास से लूटी गई ज्वैलरी और नगदी बरामद की गई। इसके साथ ही शरीफ, सूरज यादव और बंटी नाम के अन्य लुटेरे भी गिरफ्तार हुए हैं।

एसपी भूकर ने बताया कि पुलिस की टीम जब लुटेरों को पकड़ने के लिए घेराबंदी कर रही थी, तभी एक लुटेरे ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने मुठभेड़ की। इस दौरान राहुल नाम का लुटेरा घायल हो गया और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपियों से असलहा और बाइक भी बरामद की है।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लूटी गई ज्वैलरी और नगदी व्यापारी को वापस सौंपी जाएगी। उन्होंने कहा, हमारी टीम की तत्परता और बहादुरी की वजह से यह चुनौतीपूर्ण मामला सुलझा। इस पूरी कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मियों को कैश रिवॉर्ड दिया जाएगा।एसपी ने यह भी कहा कि पकड़े गए लुटेरों के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वे इसी तरह की घटनाओं में शामिल रहे हैं। पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

घटना के संबंध में जिले के कप्तान दीपक भूकर ने बताया की लूट की घटना में शामिल अभियुक्त राहुल वर्ष 2022 में हरदोई में हुई लूट की घटना में शामिल था ।