लखनऊः महिगवां पुलिस ने उनई दुर्गा देवी मन्दिर में भक्तों की भीड में चोरी करने वाली तीन महिला को किया गिरफ्तार

0

 

विधान केसरी समाचार

महिगवां/लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के उत्तरी जोन अंतर्गत महिगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत उनाई देवी मंदिर में भीड़ भाड़ का फायदा उठाकर भक्तों से चोरी करने वाली तीन महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बता दे कि महिगवां थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह के नेतृत्व में महिला उ0नि0 प्रिया बाजपेई, उ0नि0 रावेन्द्र सिंह ने ग्राम उनई स्थित दुर्गा देवी मन्दिर में पूजा के दौरान लाइन में लगी होने पर 03 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। दुर्गा मंदिर में लाइन में लगकर ध्यान भटकाकर धक्का मुक्की करते हुये कुर्सी निवासी केतकी के गले से एक सोने का लॉकेट जो मोती की माला मे था चोरी कर लिया था मन्दिर में तैनात प्रिया बाजपेई ने चोरी की घटना में शामिल (1) महिमा पत्नी राजन निवासिनी ग्राम कौडीराम थाना बाँसगाँव जनपद गोरखपुर, हालपता झोपड़पट्टी चारबाग लखनऊ (2) रीना पत्नी मुकेश निवासिनी ग्राम जनकपुर कोठी थाना कैम्पीयरगंज जनपद गोरखपुर हालपता झोपड़पट्टी चारबाग लखनऊ (3) सरिता पत्नी अर्जुन निवासिनी ग्राम उनबल थाना खजनी जनपद गोरखपुर, हालपता झोपड़पट्टी चारबाग लखनऊ को एक पीली धातु का लॉकेट मोती के माला के साथ मौके पर गिरफ्तार कर लिया। वहीं महिगवां थाना प्रभारी शिव मंगल सिंह ने बताया कि आवेदिका द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना पर मु0अ0सं0 123/2024 धारा 305/317(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया है पकड़ी गई महिलाओं को उसके जुर्म धारा 305/317(2) बी.एन.एस. से अवगत कराते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।