उन्नाव: महिला ने 10 वर्षीय नातिन के साथ युवकों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
विधान केसरी समाचार
उन्नाव। जिले के मांखी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को दी गयी तहरीर में आरोप लगाया कि शनिवार की रात घर पर दस साल की नातिन के साथ थी इसी बीच पडोसी गांव के दो युवक घर में घुस आए जबकि चार लोग दरवाजे पर खड़े हो गए दोनों ने गलत नियत के चलते पकड लिया और दुष्कर्म किया ।
उसके बाद दस साल की नातिन के साथ छेड़छाड़ करने लगे और कपड़े फाड़ दिए साथ ही किसी से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले इस सम्बंध में थाना प्रभारी संदीप कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पेशबंदी का मामला है और दोनों पक्षों के बीच पहले से मुकद्दमे चल रहे हैं उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है उन्हीं के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।