बीसलपुर: सरस्वती विद्या मंदिर बीसलपुर में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन
विधान केसरी समाचार
बीसलपुर। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। नेत्र जांच शिविर का उद्घाटन विद्यालय के प्रबंधक विष्णु कुमार गोयल ने फीता काटकर किया। शिविर का आयोजन कैलाश आई हॉस्पिटल एवं लेजर सेंटर बरेली की ओर से किया गया।
शिविर में मरीजों ने आंख से संबंधित आंख का लाल होना, आंख से पानी गिरना, कम दिखाई देना, मोतियाबिंद, काला मोतियाबिंद आदि सभी रोगों की जांच की गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरेन्द्र कुमार मिश्र ने कहा कि दुनिया में जन्म लेने वाले जितने भी प्राणी हैं उनके लिए आंखे अनमोल हैं। आंखों के बिना इस खूबसूरत दुनिया को हम नहीं देख सकते, यह जानते हुए भी अक्सर हम आंखों के स्वास्थ्य के बारे में बहुत गंभीरता से नहीं सोचते। शिविर में मरीजों की आंखों की जांच कैलाश आई हॉस्पिटल एवं लेजर सेंटर बरेली से आये डॉक्टरों की टीम डॉ अक्षत बास, डॉ दीपक आहूजा, इशरत अली, इब्राहिम नेत्र परीक्षक, वैभव, दिनेश, निक्की, नितेश, प्रांजल, प्रशान्त, निशांत, अनिल कुमार ने किया।
नेत्र जांच शिविर में 350 मरीजों की जांच की गई। इस दौरान मरीजों को निशुल्क दबाएं दी गईं। इसके अलावा 86 गरीब वर्ग के रोगियों का मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए चयन किया गया। नेत्र जांच शिविर के समय विद्यालय के कोषाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार अग्रवाल, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक गोविंद बिहारी तथा जनार्दन मिश्रा, रमेश पाल, अनिल, हरीश कुमार, सौरभ प्रकाश, प्रमोद अग्निहोत्री, रमेश पाल एवं मोहित रस्तोगी का शिविर में विशेष सहयोग रहा।