बीसलपुर: ट्रक का पहिया निकलने से बच्चे की हुई मौत, पिता का चल रहा है इलाज

0

विधान केसरी समाचार

बीसलपुर। गांव कैंचुआ में पिता पुत्रए अपने घर पर जा रहे थे तभी तेज गति से आ रहे ट्रक का पहिया निकल गया और पिता पुत्र के जा लगा। जिससे दोनों गंभीर रुप से घायल हो गये। घायलों को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान पुत्र की मौत हो गयी और पिता का इलाज जारी है।

बिलसण्डा थाना क्षेत्र के गांव कैंचुआ निवासी मनसुखराम अपने 3 वर्षीय पुत्र रामाधार के साथ अपने घर पर जा रहे थे तभी बिलसण्डा की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक का अचानक पहिया निकल गया और पिता पुत्र को जा लगा जिससे दोनों गंभीर रुप से घायल हो गये। घायलों को बीसलपुर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मामले की सूचना इटगांव चैकी इंजार्ज मनीष चैरसिया को दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस ने बच्चे के शव को सील कर पोस्ट मार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेल दिया है। वहीं ट्रक को अपने कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है।