बाराबंकीः जैदपुर क्षेत्र में 59 स्थानों पर दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित हुई
विधान केसरी समाचार
जैदपुर/बाराबंकी। शारदीय नवरात्र के अवसर पर जैदपुर थाना क्षेत्र में कुल 59 स्थानों पर माताजी की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। इनमें स्थानीय कस्बे के साथ-साथ ग्राम पंचायत और अहमदपुर क्षेत्र भी शामिल हैं। प्रतिमाओं की स्थापना से क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बना हुआ है, जहां रोजाना सुबह आरती और रात्रि में भक्ति कार्यक्रम बड़े धूमधाम से आयोजित किए जा रहे हैं।
प्रतिमाएं प्रमुख स्थानों पर स्थापित की गई हैं, जैसे मोहल्ला मौलवी कटरा में संतोषी माता मंदिर, मोहल्ला गढ़ी कदीम में शिव मंदिर, ग्राम अजपुरा में दुर्गा मंदिर, भुईहारे बाबा मंदिर मुर्तजीपुर, शाहपुर, शाहजादपुर, खजुरिया, गढ़ीराखमऊ, बम्भौरा लोधी, न्योछना, जयचन्द्रपुर, मचैची, जरहरा, बड़ी छंदवल, इचैलिया, अकबरपुर, महदूद, गोठिया, मौथरी, जुगनियाडीह, मोहियद्दीनपुर, बरबसौली. टेसवा सलेमचक. दौलतपर सहित कुल 59 स्थानों पर माता जी की प्रतिमाएं स्थापित की गयी है।