जामो: पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश मिश्र मटियारी ने लोगों की सुनी समस्याएं,बोले-जनता जनार्दन मेरे लिए देवतुल्य
विधान केसरी समाचार
गौरीगंज/अमेठी!पू र्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व सांसद अमेठी दीदी स्मृति ईरानी की प्रेरणा से मटियारी जी के द्वारा चल रहा जीवन जनहित में समर्पित कार्यक्रम सदस्य प्रदेश परिषद पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश मिश्र मटियारी जी ने मटियारी भवन जूठीपुर पर समस्याओं को सुना जनसुनवाई में कुल 40 मामले आए जिसमें से 28 मामलों को सुनकर उनका निस्तारण समय से गुणवत्तापूर्ण ढंग से संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर निस्तारण किया गया। श्री मटियारी ने एक प्रश्न के उत्तर में बताया जनता की हर समस्या का समाधान ही है मेरी प्राथमिकता है ।
प्रत्येक रविवार की तरह आज भी जनसुनवाई की एवं जनता जनार्दन की समस्याओं को सुना व संबंधित अधिकारियों को फोन कर समस्याएं सुलझाने के दिए निर्देश।
पिछली बार आए मामलों का शत-प्रतिशत निस्तारण किया गया उन्होंने यह भी कहा की
गौरीगंज की जनता जनार्दन मेरे लिए देवतुल्य है जिसका शोषण एवं प्रताड़ना बर्दाश्त नहीं की जाएगी गौरीगंज की जनता जनार्दन के लिए सदैव समर्पित रहूंगा।
रिपोर्ट-अशोक कुमार पाण्डेय