अमेठीः हजारो श्रद्धालुओं ने माता कालिका का किया दर्शन

0

विधान केसरी समाचार 

अमेठी। सोमवार को संग्रामपुर के कालिकन धाम में माता कालिका के दर्शन के लिए कई हजार श्रद्धालु कालिकन धाम पहुंचकर माता के दर्शन कियैं अमेठी विधायक महराजी देवी के भतीजे अरूण प्रजापति अपने परिवार के साथ माता कालिका का दर्शन किया।आज सुबह चार बजे से सांयकाल लगभग 4 बजे तक श्रद्धालुओं का दर्शन करने का प्रक्रिया जारी रहा । इन श्रद्धालुओं में महिलाओं की संख्या अधिक रही।थाना संग्रामपुर पुलिस की टीम के अथक प्रयास से सभी दर्शानार्थी माता रानी के दर्शन किये। श्रद्धालुओं के जयकारे से पूरा कालिकन धाम गूंज उठा भीड़ इतनी बढ़ गई कि प्रशासन को माता के दरबार में फेरी लगाने के लिए रोक लगाना पड़ा। श्रद्धालुओं द्वारा लाये गये वाहनों को खड़ा करने का स्थान नहीं मिल रहा था ।

कुछ वाहन अमेठी रोड पर कुछ ब्लाक परिसर कुछ मैदान में खड़ा करना पड़ा ।देशी घी से निकाली जा रही पूरी की सुगंध पूरे कालिकन धाम में फैली रही।आज नवरात्रि का पांचवां दिन है ।कालिकन धाम में सोमवार और शुक्रवार को अधिक श्रद्धालु आते हैं और इस सोमवार को नवरात्रि का दिन होने के कारण आज कालिका माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को घंटो पंक्तिबद्ध होकर दर्शन करने को मिला।