मीरगंज: धामपुर बायो ऑर्गेनिक लिमिटेड मीरगंज में हुआ बॉयलर पूजन का आयोजन , नये पेराई सत्र के जल्द शुरू होने की किसानों को जगी आस
विधान केसरी समाचार
मीरगंज। धामपुर बायो ऑर्गेनिक लिमिटेड (शुगर मिल) मीरगंज में सोमवार को पारंपरिक विधि विधान से बॉयलर पूजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर यजमान के रूप में मिल के यूनिट हेड संजय कुमार श्रीवास्तव एवं महेंद्र अग्रवाल यजनरल मैनेजर अभियंत्रणद्ध ने पूजन प्रारंभ किया। पूजन समारोह का नेतृत्व पुरोहित कुलदीप शर्मा ने वेदोच्चारण और वैदिक मंत्रों के साथ किया।पूजन के उपरांत यज्ञ का आयोजन किया गयाए जिसमें सभी उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने यज्ञकुंड में आहुति देकर भाग लिया। कार्यक्रम में धार्मिक विधियों के माध्यम से सफलता और समृद्धि की कामना की गई।इस अवसर पर जनरल मैनेजर मानव संसाधन एवं प्रशासन अरविंद गंगवारए जनरल मैनेजर उत्पादन सूमोद सिंह, जनरल मैनेजर लेखा जय गोपाल चावला, जनरल मैनेजर केन ओपी वर्मा, संजय कुमार सिंह, शेषनाथ यादव, अनिल गुप्ता, लोकेश दीक्षित, आशुतोष कुमार, नवीन श्रीवास्तव, रचित गौर, संदीप सक्सेना, अरविंद राठी सहित अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।