प्रयागराज : उद्यान विभाग के कार्यों में करें तेजी – बीएल मीणा

0

 

विधान केसरी समाचार

प्रयागराज। महाकुंभ 2025 में उद्यान विभाग द्वारा मेला क्षेत्र एवं राजकीय पार्कों में किए जाने वाले सौंदरीकरण कार्य का जायजा लेने पहुंचे अपर मुख्य सचिव उद्यान बी एल मीणा ने रविवार को तेज बहादुर सप्रू अस्पताल, चंद्रशेखर आजाद पार्क एवं खुसरोबाग के उद्यान में महाकुंभ के कार्यों का जायजा लिया उद्यान विभाग की 7 करोड़ 55 लाख 18 हजार की स्वीकृत परियोजना पर उपनिदेशक उद्यान कृष्ण मोहन चैधरी से चर्चा की गई तथा राजकीय पार्क में होने वाले सौंदरीकरण कार्य का जायजा लेने औद्योगिक प्रयोग प्रशिक्षण केंद्र खुसरोबाग पहुंचे कार्य कार्यादायी संस्था डी के कंस्ट्रक्शन वाराणसी के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि कार्पेट लॉन, टोपियरी तथा फाइबर एवं मिट्टी के गमले से संबंधित कार्य को 20 नवंबर तक पूर्ण कर लिया जाएगा अपर मुख्य सचिव द्वारा निदेशक उद्यान डॉ वी बी द्विवेदी को निर्देशित किया कि साप्ताहिक रूप से महाकुंभ 2025 के उद्यान कार्यों की समीक्षा की जाए जिससे कि समय से कार्यों को पूर्ण कराया जा सके भ्रमण के दौरान निदेशक उद्यान बीवी द्विवेदी उपनिदेशक उद्यान कृष्ण मोहन चैधरी अधीक्षक राजकीय उद्यान चंद्रशेखर आजाद पार्क प्रयागराज उमेश चंद्र उत्तम महाकुंभ के उद्यान प्रभारी वी के सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।