शीशगढः महिला शक्तिकरण अभियान के तहत पुलिस ने रैली निकालकर किया जागरूक
विधान केसरी समाचार
शीशगढ़ । सोमबार को पुलिस ने महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत कस्बे के मेन रोड पर रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। इंस्पेक्टर राधेश्याम की अगुबाई में पुलिस रैली थाना परिसर से शुरू होकर मोहल्ला पड़ाव होते हुए बरेली बस अड्डा तक पहुंचकर बापस थाना पहुंचकर समाप्त हुई। इंस्पेक्टर राधेश्याम ने रैली के माध्यम से महलाओं व युवाओं तथा बुजुर्गों को जागरूक किया।इंस्पेक्टर राधेश्याम ने महिलाओं को समझतेे हुए कहा खासकर महिलाएं एवं लड़कियां जागरूक रहे। कोई भी घटना होने पर तो तुरंत 1090 डायल करें और अपनी शिकायत दर्ज कराये। उस महिला को तुरंत सहायता प्रदान की जाएगी। अगर कहीं किसी व्यक्ति के साथ दुर्घटना घटित हो जाए तो तुरंत 108 डायल करें । तुरंत एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी और किसी भी व्यक्ति को कोई भी परेशानी हो वह बेझिझक 112 नंबर डायल करे। तुरंत आपके पास पुलिस की सहायता पहुंचेगी।