बीसलपुर: पुलिस ने लावारिस कार से बरामद किया डेढ़ कुंटल संदिग्ध मांस
विधान केसरी समाचार
बीसलपुर कोतवाली पुलिस ने बीसलपुर फरीदपुर मार्ग पर सड़क के किनारे खड़ी एक लावारिस कार से लगभग दो कुंतल संदिग्ध मांस बरामद कर परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेज दिया है।
बीसलपुर से फरीदपुर जाने वाले मार्ग पर ग्राम रिछोला सबल चैराहे से कुछ दूरी पर एक लावारिस कार खड़ी हुई ग्रामीणों ने देखी। इसके आसपास कोई भी चालक य अन्य व्यक्ति नहीं था। इसके पश्चात ग्रामीणों ने सजगता के साथ इस मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पाते ही कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक जयपाल सिंह मौके पर रवाना हो गए और उन्होंने उक्त लावारिस कार जिसका नंबर डीएल 4 सीएजे 2563 के पास पहुंचकर उसका गेट खोलकर जब तलाशी ली तो उसके अंदर लगभग 1.5 कुंतल संदिग्ध मांस पाया गया। इसके पश्चात उन्होंने उक्त मांस को परीक्षण हेतु पशु चिकित्सालय भिजवा दिया है। पुलिस लावारिस कार छोड़कर भागने वाले लोगों की तलाश कर रही है। लावारिस कार को पुलिस चैकी पर खड़ा करवा दिया गया है।