शीशगढ़: मेला में दूसरे दिन दंगल में हुए रोमांचक मुकाबले

0

 

विधान केसरी समाचार

शीशगढ़। एस डी एम मीरगंज तृप्ति गुप्ता की अध्यक्षता में चल रहे शीशगढ़ रामलीला मेला में एकता विराट दंगल में सोमबार को हुए रोमांचक मुकाबलों में पंजाब के मौसम अली ने नागालैंड के धमाका पहलवान को पटखनी देकर जीत हाशिल की। नागालैंड के बकरा पहलवान ने मेरठ के गुल्ला को चित कर वाह वाही लूटी। जबकि दिल्ली के अशोक राणा व पंजाब के मोहम्मद अली के बीच हुई कुश्ती व पंजाब के मौसम अली व मुजफ्फरनगर के गुड्डू के बीच हुई कुश्ती 15 मिनट चलने कद बाद बराबर पर छूटी। उधर मथुरा के शिवं ने दिल्ली के सचिन को शिकस्त देकर जीत हाशिल कर दंगल में अपना दबदबा कायम कर दिया।