कन्नौजः यातायात पुलिस द्वारा नशे में वाहन चलाने वाले चालकों को किया गया चेक

0

विधान केसरी समाचार

कन्नौज। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ प्रियंका वाजपेई के नेतृत्व में यातायात प्रभारी आफाक खां द्वारा पाल चैराहा बैरियर चेक पोस्ट पर देर रात्रि नशे की हालत में वाहन चलाने वाले चालकों की चेकिंग की गई। जिसमें चार वाहन चालक नशे की हालत में वाहन चलाते हुए पाए गए। जिनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई। सभी चालकों को यातायात नियमों की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। भविष्य में ऐसा न करने के लिए जागरूक किया गया। वाहनों की हेडलाइट को ठीक रखने आदि के सम्बन्ध में भी जागरूक किया गया। वाहन स्वामियों एवं वाहन चालकों से अपील की जाती है कि खराब हालत वाले वाहनों को सड़क पर ना लाएं।