बाराबंकीः मिसाइल हमलों में इजराइल में फंसे बाराबंकी के मजदूर- शहनवाज आलम
विधान केसरी समाचार
बाराबंकी। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और अखबार की खबरों से पता चला कि, मिसाइल बमबारी ने इजराइल में काम कर रहे भारतीय मजदूरों खासकर उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद के श्रमिकों के जीवन को गम्भीर संकट में डाल दिया है कांग्र्रेस पार्टीे के राष्ट्रीय नेतृत्व ने इसे संज्ञान में लेते हुये अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव शहनवाज आलम तथा प्रदेश के पूर्व मंत्री डा0 मसूद की अगुवाई में कांग्र्रेस पार्टी एक प्रतिनिधि मण्डल को विकासखण्ड देवां के ग्राम सालेहनगर नई बस्ती में भेज कर प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी पीड़ा को समझने तथा वास्तविक स्थित से अवगत कराये जाने के निर्देश दिये।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल के राष्टीªय सचिव शहनवाज आलम की अगुवाई मे विकास खण्ड देवां के ग्राम सालेह नगर पहुंचकर प्रभावित परिवारों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना तथा उनके प्रियजनों की सुरक्षा को लेकर उनकी चिंताओं को साझा किया उन्होने कहा कि, हमारे देश के श्रमिक जो बेहतर रोजगार की तलाश में इजराइल गये थे इस समय बेहद कठिन जिंदगी के दौर से गुजर रहे हैं उनके परिवारों की चिंता और डर पूरी तरह से जायज है हम भारत सरकार से अनुरोध करते हैं कि, वो इस गम्भीर प्रकरण पर तत्काल ध्यान दें और इजराइल में फंसे हमारे श्रमिक भाई जो जिंदगी और मौत के बीच फसे हैं उन्हें सुरक्षित बाहर निकाले और सरकार तथा प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी प्रभावित परिवारों के धरों में पहुंचकर उनके परिजनों को उनका कुशलक्षेम बतावें।
उक्त अवसर पर प्रतिनिधि मण्डल ने इजराइल में फंसे श्रमिक चंचल सिंह, कमलेश, प्रिन्स तथा पंकज से वीडियो कॉलिंग से उनके परिवारजनों से बात कराई जिस पर उन्होनें आपबीती सुनाते हुये कहा कि, चारों तरफ बम गिर रहे हैं सायरन की आवाज पर हम लोग बंकर में चले जाते हैं। श्रमिकों के परिवारजनों ने प्रतिनिधि मण्डल को बताया कि, हमारे परिवार के सदस्य को इजराईल जाने के लिये 68 हजार रूपये प्रति व्यक्ति जमा कराया गया था। पहले जाने वाले श्रमिकों को बीमा और मेडिकल की सुविधा नहीं दी गयी थी। अभी श्रमिक इजराइल जाने की तैय्यारी में हैं।
प्रतिनिधि मण्डल ने कहा कि, इस मौजूदा संकट की घड़ी में जब युद्ध लम्बा चलने की स्थित में है तो देश के श्रमिकों को इजराइल भेजने की प्रक्रिया को सरकार को पूरी तरह से रोक देना चाहिए। और सरकार को फंसे श्रमिकों को सुरक्षित वापस लाने के लिये तत्काल प्रयास किये जाने चाहिए इसके लिये विशेष विमान और आपातकालीन बचाव अभियानों की व्यवस्था करनी चाहिए। इजराइल स्थित भारतीय दूतावास को भारतीय श्रमिकों की सुरक्षा और सहायता के लिये सक्रीय रूप से काम करना चाहिए और श्रमिकों का सीधा सम्पर्क दूतावास से होना चाहिए ताकि किसी भी संकट की घड़ी में उन्हें सहायता मिल सके, संयुक्त राष्ट्र और अन्य अर्न्तराष्ट्रीय संस्थानों को इस महाविनासी युद्ध को समाप्त करने के लिये निर्णायक कदम उठाना चाहिए।
कांग्रेस प्रतिनिधि मण्डल के मुखिया राष्ट्रीय सचिव शहनवाज आलम ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी इस संकट की घड़ी में भारतीय श्रमिकों एवं उनके परिवारजनों के साथ खड़ी है ये कोई राजनैतिक मुद्दा नहीं है यह मानवता का मामला है कांग्रेस पार्टी इजराइल में फसे हजारों भारतीय श्रमिकों की सुरक्षित घर वापसी के लिये भारत सरकार पर तब तक दबाव बनाती रहेगी जबतक एक-एक श्रमिक अपने घर सुरक्षित नही पहुंच जाता है।
प्रतिनिधि मण्डल में मुख्य रूप से अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव शहनवाज आलम, प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री डा0 मसूद, डा0 शहजाद आलम शहर अध्यक्ष लखनऊ, अख्तर मलिक उपाध्यक्ष कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग, चैधरी सलमान कादिर प्रवक्ता अल्पसंख्यक विभाग, समशुल हसन महासचिव अल्पसंख्यक विभाग, जितेन्द्र पटेल उपाध्यक्ष कांग्रेस पिछड़ा वर्ग उत्तर प्रदेश, फरहान वारसी सचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी, मोहम्मद मोहसिन अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी राजेन्द्र वर्मा फोटो वाला अध्यक्ष नगर कांग्रेस कमेटी, राम हरख रावत महासचिव कांग्रेस कमेटी, इजहार सिद्दीकी एडवोकेट उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ, गौरी यादव उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, फरीद अहमद, सुरेश यादव, हरीलाल यादव, कौशल किशोर, त्रिभुवन यादव, होलीराम गौतम व अक्षत वर्मा आदि थे।