Sonebhadra: डी0एम0एफ0 फण्ड की धनराशि विकास की आवश्यकता व निर्धारित गाईड लाईन के अनुरूप की जाये आवंटित-डीएम

0

जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास की बैठक में कार्यदायी संस्था निर्माण कार्यों को ससमय गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराये पूर्ण-डीएम

दिनेश पाण्डेय: जिला खनिज फाउण्डेशन न्यासकी बैठक आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह की अध्यक्षता में की गयी, बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जिला खनिज फाउण्डेशन निधि से जनपद में कराये जा रहे निर्माण कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा की, समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण एजेन्सियों के प्रतिनिधि को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्य सहित अन्य कार्य हेतु जो 32 कार्यदायी संस्था नामित की गयी है, सभी कार्यदायी संस्थाएं निर्माण को ससमय व गुणवत्ता पूर्ण तरीके से पूर्ण करना सुनिश्चित करें, निर्माण कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये, उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं हेतु शासन से धनराशि आवंटित हो सकती है, उन योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु जिला खनिज फाउण्डेशन निधि से धनराशि आवंटित न की जाये, बल्कि जिला खनिज फाउण्डेशन निधि के माध्यम से जनपद के अन्य विकास कार्य को कराया जाये, डी0एम0एफ0 फण्ड की धनराशि विकास की आवश्यकता व निर्धारित गाईड लाईन मानक के अनुरूप ही सम्बन्धित कार्य हेतु आवंटित की जाये, जिन विभागों को जिला खनिज फाउण्डेशन निधि से धनराशि दी जाये, उन विभाग से इस बात की एन0ओ0सी0 प्राप्त कर ली जाये कि उनके द्वारा इस कार्य हेतु कहीं और से फण्ड प्राप्त नहीं किया गया है, उन्होंने कहा कि डी0एम0एफ0 निधि से खर्च होने वाले धनराशि की आडिट करायी जाये और उस आडिट रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाये, आडिट रिपोर्ट में यदि किसी प्रकार की आपत्ति मिलती है, तो उसमें सुधार किया जाये, डी0एम0एफ0 फण्ड से होने वाले निर्माण कार्यों में ओवर स्टीमेट की स्थिति न होने पाये, स्टीमेट का नियमानुसार सत्यापन किया जाये, डी0एम0एफ0 फण्ड से होने वाले कार्यों में पूरी पारदर्शिता बरती जाये, इसमें किसी स्तर पर शिथिलता न बरती जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र, ज्येष्ठ खान अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत सिंह,अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड, निर्माण खण्ड, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित विभिन्न निर्माण एजेन्सियों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।