Sonebhadra: डीएम के औचक निरीक्षण में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के 15 कर्मचारी अनुपस्थित वेतन भुगतान पर रोक, स्पष्टीकरण जारी।

0

जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय व इंगलिश मिडियम स्कूल राबर्ट्सगंज का किये औचक निरीक्षण

दिनेश पाण्डेय: जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने डायट परिसर उरमौरा राबर्ट्सगंज में स्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का पूर्वान्ह 10.10 बजे औचक निरीक्षण किये, निरीक्षण के दौरान कार्यालय में साफ-सफाई व्यवस्था ठीक न रहने व पत्रावलियों के रख-रखाव की स्थिति खराब पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किये गये कि कार्यालय परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर की जाये एवं पत्रावलियों का रख-रखाव भी सुव्यवस्थित ढंग से किया जाये, इस दौरान जिलाधिकारी ने कार्यालय की उपस्थिति पंजिका का भी निरीक्षण किये, उपस्थित पंजिका में श्रीमती प्रणति प्रभा सारंगी डी0सी0, राकेश कुमार सिंह डी0सी0 निर्माण, अवधेश कुमार भारती डी0सी0, जय किशोर वर्मा डी0सी0 सामु0 सहायक, नवल कुमार सिंह क0आ0, राज वैभव साहू सहायक लेखा, राम विलास क0आ0 एम0डी0एम0, राम सिंह सहायक लेखा, मृत्युन्जय सिंह परिचारक, अभिषेक कुमार प्रचारक, रविन्द्र नाथ वरिष्ठ सहायक, देवेश नारायण शुक्ला वरिष्ठ सहायक,  इन्द्रदेव सिंह कनिष्ठ

सहायक, ओम प्रकाश चालक, लल्लू प्रसाद परिचारक अनुपस्थित पाये गये, जिस पर जिलाधिकारी ने अनुपस्थित कर्मियों के वेतन भुगतान पर रोक लगाने व स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दियें। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने राबर्ट्सगंज स्थिति सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय का औचक निरीक्षण किये, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यालय परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था व पत्रावलियों के रख-रखाव के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की, इस दौरान जिलाधिकारी ने इंगलिश मीडियम स्कूल राबर्ट्सगंज का औचक निरीक्षण किये, निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षकगण उपस्थित पायें गये, इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर के विभिन्न कक्षों में जाकर बच्चों पढ़ाये जा रहे कोर्स के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की और बच्चों से सीधा संवाद कर उनके बौद्धिक स्तर को जाने और फलों के नाम भी पूछें। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनन्द पाण्डेय, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित शिक्षकगण उपस्थित रहें।