अमेठी: अमेठी एसडीएम ने किया रामघाट का निरीक्षण

0

विधान केसरी समाचार

अमेठी। बुधवार को अमेठी उपजिलाधिकारी आशीष सिंह ने संग्रामपुर थानाक्षेत्र के ठेंगहा रामघाट में मूर्ति विसर्जन को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया।इस घाट पर भारी संख्या में क्षेत्र से मूर्तियां विसर्जन के लिए आती है । आज उसी की तैयारी का निरीक्षण करने पहुंचे अमेठी एसडीएम आशीष कुमार सिंह ने वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया ।

निरीक्षण के दौरान संग्रामपुर थाना प्रभारी ईश नारायण मिश्र पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।राम घाट ठेंगहा समिति के लोगो ने एसडीएम से व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की।साथ ही शान्ति व्यवस्था के लिए प्रभारी निरीक्षक संग्रामपुर ईश नारायण मिश्र को निर्देशित किया और सुरक्षा व्यवस्था में चूक न रहे।इस निरीक्षण में विद्युत विभाग के अधिकारी भी साथ रहे मौजूद । एसडीएम अमेठी आशीष सिंह ने आदेशित किया घाट में समुचित पानी सुरक्षा के दृष्टि गत बैरिकेडिंग को लेकर बात की गई ।यह व्यवस्था रामघाट विसर्जन सेवा समिति के संरक्षक आशुतोष मिश्रा ने एसडीएम से प्रशासन के सहयोग को लेकर कही बिजली विभाग को प्रकाश व्यवस्था और खंड विकास अधिकारी से सफाई कराने की मांग किया गया।