प्रतापगढः अधिवक्ताओं की गिरफ्तारी में समय व स्थान बदलने को लेकर अधिवक्ताओं ने अब न्यायिक निगरानी में उठाई जांच की आवाज, तहसील गेट पर हुआ विरोध प्रदर्शन
विधान केसरी समाचार
लालगंज/प्रतापगढ़। संयुक्त अधिवक्ता संघ अध्यक्ष तथा पूर्व अध्यक्ष की गिरफ्तारी में पुलिस द्वारा समय व स्थान बदलने को लेक मजिस्ट्रेटी जांच पर अड़े लालगंज के अधिवक्ताओं ने बुधवार को न्यायिक समिति की निगरानी में जांच की मांग उठाई है। नाराज अधिवक्ताओं ने तहसील गेट से लेकर परिसर के अंदर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिला जज को संबोधित ज्ञापन प्रभारी तहसीलदार को सौपा। हालांकि हिरासत मे जेल भेजे गये संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संदीप सिंह की गैंगेस्टर कोर्ट से जमानत मंजूर होने की जानकारी पर साथी राहत मे भी देखे गये। संयुक्त अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विभाकर शुक्ल तथा उपाध्यक्ष बालेन्द्र त्रिपाठी की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने आम सभा की।
आम सभा में जिला जज के नाम प्रस्ताव पारित कर न्यायिक समिति का गठन कर दोनों अधिवक्ताओं की गिरफ्तारी में पुलिस की मनमानी को लेकर मजिस्टेªटी जांच की मांग उठाई गई है। आल इण्डिया रूरल बार एसोशिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने आम सभा में कहा कि पुलिस की मनमानी उजागर न हो सके इसलिए जिला प्रशासन मजिस्ट्रेटी जांच से कतरा रहा है। वहीं आम सभा में पूर्व अध्यक्ष राममोहन सिंह तथा अनिल त्रिपाठी महेश व रामलगन यादव तथा संतोष पाण्डेय ने कहा कि अधिवक्ताओं को प्रताड़ित करने को लेकर प्रशासन की भूमिका का आंदोलन के जरिए कडा जबाब दिया जाएगा। सभा की अध्यक्षता उपाध्यक्ष बालेन्द्र त्रिपाठी व संचालन पूर्व उपाध्यक्ष विपिन शुक्ल ने किया। इसके बाद अधिवक्ताओ ने नारेबाजी करते हुए प्रभारी तहसीलदार पंकज कुमार को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर प्रमोद सिंह, टीपी यादव, केबी सिंह, शैलेन्द्र मिश्र, सुशील शुक्ला, शिवेन्द्र तिवारी, मनोज शुक्ला, नामवर सिंह, अखिलेश द्विवेदी, सिंटू मिश्र, हरिश्चंद्र पाण्डेय आदि अधिवक्ता रहे। इधर गैंगेस्टर कोर्ट से संघ के अध्यक्ष संदीप सिंह तथा पूर्व अध्यक्ष राव वीरेन्द्र सिंह की जमानत मंजूर होने से दोपहर बाद अधिवक्ताओं में खुशी भी देखी गयी। उपाध्यक्ष बालेन्द्र त्रिपाठी की अगुवाई मे अधिवक्ताओ को एक दूसरे का मंुह मीठा कराकर प्रसन्नता जताते देखा गया।