बाराबंकीः नेतृत्व द्वारा दिये गये दायित्व को पूरी ईमानदारी व निष्ठा से पूरा करुंगा- बैजनाथ रावत

0

 

विधान केसरी समाचार

बाराबंकी। योगी आदित्यनाथ और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने हम पर जो विश्वास करके हमको महत्वपूर्ण दायित्व दिया है उसको मैं पूरी ईमानदारी से निभाने की कोशिश करूंगा और देश और प्रदेश के नेताओं की उम्मीद पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा। उक्त विचार बैजनाथ रावत अध्यक्ष अनुसूचित जाति जनजाति आयोग ने स्थानीय चाचा नेहरू स्कूल में सेवानिवृत्त शिक्षक संघ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में व्यक्त किये।

श्री रावत ने आगे कहा कि मैं गुरू शिष्य परम्परा का व्यक्ति हूँ जिस तरह कोई गुरू अपने बच्चे को सबसे ऊँची ऊँचाई पर बगैर लाग लपेट के देखना चाहता है उसमें कोई लाग लपेट नही होता है व पूरी ईमानदारी निष्ठा से अपने शिष्य को बढ़ाता है आपके सहयोग से पूरी ईमानदारी से 44 वर्षों के सार्वजनिक जीवन में जनसेवा आपके आर्शीवाद तय की है उन्होंनें वहां पर उपस्थित अध्यापकों से कहा आपकी समस्याओं को मुख्यमंत्री तक पहुंचाकर आपकी वकालत करने का पूरा काम करूंगा। आपके सहयोग व आर्शीवाद से अपने कार्यकाल के दूसरे दिन ही अमेठी जिले के एक दलित शिक्षक के परिवार को मुआवजा दिलाने का कार्य मुख्यमंत्री के सहयोग से किया है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रूपनरायण बैसवार ने बैजनाथ जी को एक ईमानदार व स्वच्छ छवि का व्यक्ति बताते हुये कहा कि यह हमारे ही गुरू परम्परा की देन है जो यहाँ तक ये पहुंचे हैं और आशा है कि इससे भी ज्यादा ऊँचाइयों को प्राप्त करें जिससे हमारा शिक्षक समाज के आपके सम्मान से पूरे शिक्षक समाज का सम्मान होता है। कार्यक्रम के अतिथि प्रोफेसर के0के0 त्रिपाठी जी ने कहा कि आपमें जार्ज फर्नान्डिस जैसी सादगी नजर आती है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेवानिवृत्त संघ के जिलाध्यक्ष रूपनरायण बैसवार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धनरपाल सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष देव नरायण शुक्ला, पूर्व जिलाध्यक्ष सेवा निवृत्त शिक्षक संघ बाराबंकी राम चन्द्र वर्मा, सुरेश बहादरु सिंह कौशिक, संघ के जिला कोषाध्यक्ष व राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक सुभाषचन्द्र श्रीवास्तव व अस्तित्व मिश्रा सहित आदि सैकड़ों शिक्षक प्रमुख रुप से मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरूआत में ही सभी शिक्षकों नें बैजनाथ रावत का माल्यपर्ण, अंगवस्त्र एवं टीका लगाकर भव्य स्वागत किया।