मीरगंज: मिशन शक्ति अभियान के तहत मीरगंज पुलिस ने स्कूलों और अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था को परखा, अध्ययनरत छात्राओं को सुरक्षा के प्रति दिये टिप्स

0

 

विधान केसरी समाचार

मीरगंज। प्रदेश सरकार द्वारा महिला जागरूकता एवं सशक्तिकरण के उददेश्य से चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज -5 के तहत मीरगंज कोतबाल सिद्धार्थ सिंह तोमर ने महिला पुलिस कर्मियों को साथ लेकर आज भी गांव दियोरिया अब्दुल्लागंज के प्राथमिक एवं जूनियर हाई स्कूल में अध्यनरत छात्राओं को जागरूक किया गया। इसके उपरांत सत्यराज आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज का भ्रमण करते हुए पुलिस टीम ने कमरों में लगे सीसीटीबी कैमरों का हाल जाना। इस कॉलेज में 60 सीटें हैं और प्रवेश प्रक्रिया होती हुई मिली। बांछित जगहों एवं कमरों में सी0सी0टी0बी0 कैमरे लगवाने हेतु निर्देशित किया गया।

इसके साथ ही पुलिस टीम कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सिंधौली में पहुंची और वहां पर महिला सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखा गया और चार सी0सी0टी0बी0 कैमरे चैक किये गये जोकि चालू हालत में मिले। नवीन बिल्डिंग में 26 कमरों का निर्माण होना पाया गया लेकिन उनमें कोई भी सी0सी0टी0बी0 कैमरा लगा नहीं पाया गया। अतिरिक्त कैमरे लगवाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अलावा अनुबिस पी0जी0 कॉलेज में भी निरीक्षण किया गया। जहां पर सुरक्षा व्यवस्था के मददेनजर लगे 14 सीसीटीबी कैमरों के अतिरिक्त कैमरे लगवाने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान कोतबाल सिद्धार्थ सिंह तोमर के अलावा उनके साथ महिला पुलिस कर्मीं साथ रहीं जोकि संस्थानों में अध्ययनरत बालिकाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक करती हुई नजर आयीं।