संग्रामपुर: बिजली की करंट में आने से अधेड़ की हुई मौत
विधान केसरी समाचार
संग्रामपुर/अमेठी। थाना संग्रामपुर क्षेत्र के बाबरी ठेंगहा निवासी रामकृपाल पुत्र रामलाल उम्र 50 वर्ष की बीती रात करंट के चपेट में आने से मौत हो गई। पूरा मामला नवरात्र का समय चल रहा है गांव-गांव में पूजा पंडाल आज कार्यक्रम चल रहे हैं इसी की तरह बाबरी में भी पूजा पंडाल लगा हुआ है इसमें जनरेटर हुआ अन्य प्रकार की व्यवस्था से प्रकाश की व्यवस्था पर रंगीन लाइटों की व्यवस्था की गई है इसी तरह बबुरी ठेंगहा में भी इसी तरह जनरेटर और लाइटों के साथ व्यवस्था की गई थी एक बिजली का तार टीन चद्दर के होते हुए गया था। जिसमें चद्दर में पूरा करंट उतर गया और रामकृपाल उसे कारण की चपेट में आ गया और मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराकर शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। रामकृपाल कृषक मजदूर था जो मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था परिवार में पत्नी कैलाशी देवी और दो पुत्र विनोद उम्र 22 वर्ष और विपिन 20 वर्ष है। अभी बच्चे पढ़ाई कर रहे थे और रामकृपाल कृषक मजदूरी करके रोजी-रोटी की व्यवस्था कर परिवार का भरण-पोषण करता था।