बीसलपुर: सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने ब्लाक परिसर में भूख हड़ताल की शुरु
विधान केसरी समाचार
बीसलपुर। गांव खनंका के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण को लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत ब्लाक परिसर में सचिव व प्रधान के खिलाफ भूख हड़ताल शुरु कर दी है।
गांव खनंका के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रार्थना पत्र भेजकर रामप्रसाद के घर स लेकर जगतपाल सिंह के मकान तक जाने वाला रास्ता जर्जर हालत में है। थोड़ी सी बरसात होने पर उसमें जलभराव हो जाता है और पैदल भी निकलना मुश्किल हो रहा है। कई लोग इस खडंजा पर गिरकर घायल भी हो गये हैं। पंचायत विभाग द्वारा 20 वर्ष पहले खडंजा डलवाया गया था जो गड्ढ़ों में तब्दील हो गया है। ग्रामीणों ने 15 दिन के अंदर खड़ंजा न पड़ने पर भूख हड़ताल किये जाने की चेतावनी दी थी। 15 दिन बीत जाने के बाद ग्रामीणों ने ब्लाक परिसर में भूख हड़ताल शुरु कर दी है।
ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने ब्लाक में बैठे अधिकारियों को कई बार प्राथना पत्र दिये लेकिन कोई हल नहीं निकला। मजबूर होकर ग्रामीणों ने ग्राम विकास अधिकारी व प्रधान के खिलाफ भूख हड़ताल शुरु कर दी है। इस मौके पर दंगल सिंह, अभिषेक, धमेन्द्र सिंह, अभिलाष सिंह, मनोज सिंह, सुरेन्द्र पाल सिंह, धर्मवीर, अनूप सिंह, हुकुम सिंह, राजेन्द्र सिंह, सेंठपाल सिंह, नन्हे सिंह, सुरजीत सिंह, केपी सिंह, अनिल सिंह शामिल रहे।