प्रयागराजः रेल सुरक्षा बल जोनल ट्रेनिंग सेंटर में प्लास्टिक बैन के ऊपर सेमिनार आयोजित
विधान केसरी समाचार
प्रयागराज । उत्तर मध्य रेलवे में स्वच्छ्ता पखवाड़े के दौरान स्वच्छ आहार दिवस के अंतर्गत रेल सुरक्षा बल जोनल ट्रेनिंग सेंटर प्रयागराज में शिवाजी कदम मुख्य पर्यावरण प्रबंधक एवं राकेश निगम मुख्य स्वास्थ्य निदेशक के द्वारा प्लास्टिक बैन के ऊपर सेमिनार किया गया । ज्ञात हो कि, उत्तर मध्य रेलवे द्वारा भारत सरकार की योजना के अनुरूप इस वर्ष स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2024 तक किया जा रहा है ।
इस सेमिनार में जोनल ट्रेनिंग सेंटर के लगभग 50 से अधिक प्रशिक्षुओ ने हिस्सा लिया । इस सेमिनार के दौरान मुख्य पर्यावरण प्रबंधक के द्वारा कुछ प्रश्न भी पूछे गए एवं सही जवाब देने वालों को एक-एक कपड़े के थैले भी दिये गए ।
इसके बाद दोनों अधिकारियों के द्वारा जोनल ट्रेनिंग सेंटर की मेस का भी निरीक्षण किया गया एवं मेस कर्मचारियो को कुछ उपयोगी सलाह भी दी गयी ।