सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी विजयादशमी की बधाई
देश भर में आज विजयादशमी की त्योहार मनाया जा रहा है. इस त्योहार को अधर्म पर धर्म की जीत के तौर पर मनाया जाता है. माना जाता है कि आज ही के दिन भगवान राम ने रावण का वध किया था. इस अवसर देशभर सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश वासियों को दशहरा की शुभकामनाएं दी है.
सीएम योगी आदित्यनाथ अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर प्रदेश वासियों का विजयादशमी के त्योहार की बधाई दी और मंगल कामना की. सीएम योगी ने लिखा- ‘सियावर रामचंद्र की जय! सत्य, सदाचार और सनातन मूल्यों की शाश्वत विजय के प्रतीक पर्व ‘विजयादशमी’ की सनातन समाज को हार्दिक बधाई!’
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी दशहरा उत्सव की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा- ‘यतो धर्मस्ततो जयः’ जहाँ धर्म (अपने कर्तव्यों का पालन) है, वहाँ विजय है. विजयादशमी का त्योहार जीवन में धर्म व अच्छाई की जीत का प्रतीक है. यह हमें याद दिलाता है कि अंधकार कितना भी गहरा क्यों न हो, सत्य और धर्म रूपी ज्योति से वह मिट ही जाता है. सत्य व धर्म की शक्ति से बुराई व अधर्म पर विजय के प्रतीक “विजयादशमी” की हार्दिक शुभकामनाएं!