शीशगढ़ः रामलीला मेले मे दुकानदार आपस मे भिड़े 8 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज
विधान केसरी समाचार
शीशगढ़। पहला पक्ष कस्वा के मोहल्ला गड़ी निवासी अजय ने पुलिस को बताया कि बीते गुरुवार की शाम 4.30 बजे बह अपने पिता के साथ रामलीला मेले में लगी दुकान पर बैठा था। कि कस्बे के मोहल्ला बरेली बस अड्डा निवासी सर्मोद,सनी अंकुश,प्रदीप मारपीट करने को लिपट गए तथा पिता को लाठी डंडों से मारा पीटा। शोर होने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये।
वहीं दूसरे पक्ष के अंकुश गुप्ता ने पुलिस को बताया कि उनकी मिठाई की दुकान रामलीला मेले में लगी है।गत 2-3 दिन पहले लालता प्रसाद,अजय,विक्की,से मेले में ही किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। उस समय बात रफा दफा हो गई थी। उसके बाद उसी बात को लेकर बीते शुक्रवार को रात 1रू बजे अनीता मेरी दुकान पर आयी और मुझे गंदी-गंदी गाली देने लगी। और लाठी डंडा लेकर मारने को आमदा गये।शोर होने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।