पीलीभीत: विराट दशहरा मेले का राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने किया शुभारंभ

0

विधान केसरी समाचार

पीलीभीत। मझोला में विराट दशहरा मेला के प्रथम दिन का मेले का शुभारंभ राज्यमंत्री संजय सिंह ने किया उनके साथ अतिविशिष्ट अतिथि खटीमा के विधायक भुवन कापड़ी और विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तराखंड मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि अजय मौर्या रहे। मेले के प्रथम दिन रंगोली प्रतियोगिता, आरती थाल सजाओ प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, रामायण पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता और गायन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ इसके अतिरिक्त नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। जिसके फाइनलिस्ट का चयन किया गया । कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण दिल्ली से आए जादूगर अंकुर का शो रहा जिन्होंने करीब 2 घंटे के शो में सारे दर्शकों को विभिन्न प्रकार के जादू दिखाकर मंत्र मुक्त कर दिया उन्होंने मुख्य अतिथि और अति विशिष्ट अतिथि राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार और विधायक भुवन कापड़ी दोनों को अपने जादू के माध्यम से फूल मालाएं भेंट कर उनका स्वागत किया ।इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश संजय सिंह गंगवार और खटीमा विधायक भुवन चंद्र कापड़ी ने संयुक्त रूप से मां भारती और भगवान रामचंद्र के चित्र पर दीप प्रज्वलित किया। मझोला के प्रथम सिविल इंजीनियर अजय सिंह को मझोला नगर का सम्मान बढ़ाने पर मझोला रत्न के सम्मान से नवाजा गया।

कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी अमरिया मयंक गोस्वामी जी तहसीलदार अमरिया का सदर विधि भूषण मौर्य और थाना अध्यक्ष न्यूरिया के साथ पूरा पुलिस बल एवं समस्त प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे इसके अतिरिक्त पूरे मेला ग्राउंड में पूरे क्षेत्रवासियों से हजारों की संख्या में लोग आए और उन्होंने कार्यक्रम का आनंद लिया कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के खाने-पीने के स्टॉल अलग-अलग प्रकार के झूले आदि लगे हुए हैं। सोनी टीवी में सुपरस्टार के फाइनलिस्ट क्षितिज सक्सैना और उत्तराखंड से बालकवि, जो अन्तर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलनों में भागीदारी करती रहती हैं काव्या जैन तथा सुरेंद्र जैन और हास्य कवि इनका विराट कवि सम्मेलन होगा इसके अतिरिक्त ग्रुप डांस और जो कल के विजयी प्रतिभागी हैं उनको पुरस्कार दिया जाएगा और डांस प्रतियोगिता का फाइनल आयोजित किया जाना है । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी पीलीभीत और विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक दुष्यंत सिंह चैहान इनके अतिरिक्त मंत्री के अनुज विजय गंगवार खटीमा ब्लॉक प्रमुख राम रंजीत सिंह नामधारी समेत पूरे यूपी और उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्र के राजनीतिक दिग्गज मौजूद रहेंगे। कपिल अग्रवाल जिला प्रतिनिधि राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार और मेला कमेटी के संयोजक चरणजीत सिंह मझोला के पूर्व अध्यक्ष मेला कमेटी के अध्यक्ष अजय गोयल सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य भानु प्रताप सिंह , पंकज शर्मा समेत समिति के सभी प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।

रंगोली प्रतियोगिता में रूबी अग्रवाल प्रथम आई तथा खुशी और सिया अग्रवाल द्वितीय स्थान पर रही इसके अतिरिक्त सौम्या अग्रवाल तृतीय रही आरती थाल सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रूबी अग्रवाल को मिला तो वही अथर्व और सिया अग्रवाल को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ इस प्रतियोगिता में तन्वी गोयल और परी सिंह तृतीय स्थान पर रही गायन प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में रमेश सिंह प्रथम रहे और आर्यन अग्रवाल द्वितीय रहे अनमोल सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ गायन प्रतियोगिता गायन प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में प्रथम रही अनुराग सिंह द्वितीय रहे और उत्कर्ष तृतीय स्थान पर रहे फाइनलिस्ट डांस नृत्य प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में पहुंचने वाले जूनियर वर्ग के प्रतिभागियों में आरोही अग्रवाल निया एंजेल और सनाया गर्ग रही वहीं सीनियर वर्ग में फाइनल राउंड में पहुंचने वाले प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
इन सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया जाएगा तथा डांस प्रतियोगिता का फाइनल राउंड आयोजित किया जाएगा और क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से आए हुए विभिन्न प्रतिभागियों द्वारा अलग-अलग प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।