प्रतापगढः मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे में उतरा करंट, दो की हुई मौत, तीन लोग हुए गम्भीर रूप से घायल

0

विधान केसरी समाचार

प्रतापगढ़/बाबागंज। मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे एचटी लाइन की चपेट में आ गया। जिससे डीजे में करंट उतर आया। करंट उतरने से डीजे में सवार पांच लोग गम्भीर रूप से झुलस गए। जिनको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान दो व्यक्तियों की मौत हो गई और तीन लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना से पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ है।

महेशगंज थाना क्षेत्र के शिवगढ़तूरी मजरे मछेहाहरदोपट्टी गांव में शनिवार की शाम करीब 5 बजे गांव के लोग डीजे से गांव में स्थित तालाब में मूर्ति विसर्जन कराने के लिए जा रहें थें। शिवगढ़तूरी गांव के पास ही डीजे की ऊंचाई अधिक होने और एचटी लाइन का तार नीचे लटकने से डीजे में एचटी लाइन का तार छू गया।जिससे डीजे में करंट उतर गया। करंट उतरने से डीजे में सामने की ओर लगा एक टायर भी जल गया। डीजे में करंट उतरने से डीजे में सवार 5 लोग गम्भीर रूप से झुलस गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।घायलों में अरुण सिंह (46 वर्ष) पुत्र जगेशरगंज सिंह निवासी मछेहा हरदोपट्टी की सीएचसी कुंडा में तथा डीजे चालक रंजीत सरोज (25 वर्ष) पुत्र श्रीचन्द्र निवासी बदगवा की लालगंज में इलाज के दौरान मौत हो गई तथा अन्य घायल सुनील कुमार गौतम (35 वर्ष) पुत्र घीशन, गाजी सरोज (50 वर्ष) उर्फ राम सजीवन पुत्र नान्हू तथा दिवाकर (19 वर्ष) पुत्र विजय सरोज निवासीगण मछेहा हरदोपट्टी का इलाज चल रहा है।

घटना की सूचना मिलने के बाद घायलों का कुशलक्षेम जानने के लिए सीएचसी महेशगंज में एसडीएम कुंडा भरतराम यादव और एएसपी संजय कुमार राय भी पहुँच गए।दोनों अधिकारियों ने घायलों का इलाज कर रहे डॉ शाहिद से घायलों की स्थिति के बारे में जानकारी ली। गम्भीर रूप से घायल होने पर डॉ शाहिद ने सुनील और गाजी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की स्थिति को देखते हुए देर शाम तक एसपी डा अनिल कुमार और डीएम संजीव रंजन भी घटना स्थल पर पहुँच गए और घटना के बारे में जानकारी लियाय।

बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाकर मृतक के परिजन रात में ही हंगामा करने लगे तो डीएम, एसपी, एसडीएम कुंडा, सीओ सदर अमरनाथ गुप्ता तथा विधायक बाबागंज विनोद सरोज के समझाने तथा अधिकारियों द्वारा सभी मृतकों के परिजनों को सरकार से मिलने वाले सभी सुविधाओं को प्रदान करने का आश्वासन देने के बाद मृतक के परिजन शवों का अंतिम संस्कार करने को राजी हुए। घटना को लेकर कोई विवाद न हो इसीलिए गांव में पूरी रात फोर्स तैनात रही। घटना को लेकर इलाके में कोई बवाल न हो इसलिए रविवार को सुबह से ही गांव में एसडीएम कुंडा भरतराम यादव और सीओ सदर अमरनाथ गुप्ता महेशगंज पुलिस के साथ कांबिंग करते रहे। बिजली विभाग के भी अधिकारी रात में पहुँच गए और पीड़ित परिवार को विभाग द्वारा मिलने वाले मुवाबजा को दिलाए जाने का आश्वासन दिया। घटना को लेकर इलाके में मातम छाया हुआ है। एसडीएम कुंडा भरतराम यादव कहना है कि मृतक रंजीत को भूमिहीन होने के कारण दो बीघा खेती के लिए तथा दो विस्वा आवास के लिए भूमि का पट्टा दिया जाएगा तथा अरुण को किसान दुर्घटना बीमा के तहत लाभ दिलाया जाएगा। विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता द्वितीय संदीप कुमार मौर्य का कहना है कि मृतकों और घायलों को मुवाबजा दिलाए जाने के लिए विभाग की ओर से प्रपत्र 44 का फार्म भरवा दिया गया है। विभाग की ओर से टीम द्वारा जांच करने के बाद पीड़ितों को मुवाबजा दिलवा दिया जाएगा।

ग्रामीणों को खींच ले गई मौत

ग्रामीणों को उनकी मौत ही तार के करीब खींच ले गई। गांव वालों का कहना है कि सभी श्रद्धालु पहले गांव में बने दूसरे तालाब में मूर्ति विसर्जन करने के लिए जा रहें थें लेकिन अचानक से सभी का मन बदल गया और वे सभी शिवगढ़तूरी गांव में स्थित तालाब में मूर्ति विसर्जन को ले जाने लगें। जहां पर डीजे की ऊंचाई अधिक होने एचटी तार के लटकने के कारण डीजे करंट की चपेट में गया। करंट की चपेट में आने से असमय ही दो व्यक्तियों की मौत हो गई और तीन व्यक्ति गम्भीर रूप से झुलस गए।।

गर्भवती पत्नी की देखभाल करने आया था रंजीत, खेती से ही अरुण का होता था जीविकोपार्जन

महेशगंज थाना क्षेत्र के बदगवा गांव का रहने वाला मृतक रंजीत पूना में रहकर नौकरी करता था। उसकी पत्नी प्रियंका (22 वर्ष) गर्भवती थी और वह अपनी पत्नी की देखभाल करने के लिए कुछ दिन पूर्व ही पूना से गांव आया था। उसके एक तीन वर्ष का पुत्र प्रिंस है।

मछेहाहरदोपट्टी गांव का रहने वाला अरुण सिंह घर पर ही रहकर खेतीबाड़ी करता था। उसके इकलौते पुत्र सक्षम सिंह (12 वर्ष) की पिछले वर्ष ही बीमारी से मौत हो गई थी। उसकी दो पुत्रियां हैं। बड़ी पुत्री आराध्या सिंह (20 वर्ष) बीए द्वितीय वर्ष की तथा छोटी पुत्री जागृति सिंह बारहवीं की छात्रा है। अरुण सिंह की मौत से उनकी पत्नी सीमा सिंह (48 वर्ष) तथा मृतक के सभी परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हुआ है।