प्रतापगढः प्रभु श्री राम ने अहंकारी रावण का किया वध राम भक्तों ने लगाए जयकारे, असत्य पर सत्य की हुई जीत धू-धू कर जला रावण का पुतला

0

विधान केसरी समाचार

प्रतापगढ़। जनपद में श्री रामलीला समिति द्वारा आयोजित विजयदशमी पर्व को ऐतिहासिक बनाने में सभी पदाधिकारी लगे रहे। शाम 4रू00 बजे प्रभु श्री राम अपनी सेना के साथ गोपाल मंदिर से निकले। जो भरत चैक होते हुए रामलीला मैदान पहुंचा। वहीं रावण का रथ अपनी सेना के साथ पंजाबी मार्केट होते हुए रामलीला मैदान पहुंचा। वहां पर हाइड्रोलिक मंच से प्रभु श्री राम और अहंकारी रावण के बीच घंटो युद्ध चला। युद्ध में प्रभु श्री राम ने रावण का वध कर दिया। वध के साथ ही अहंकारी रावण का 60 फीट का पुतला भी धू-धू कर जल उठा। इसके पश्चात आतिशबाजी का कार्यक्रम घंटो तक चला।
विजयदशमी कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह,भाजपा जिला अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, सदर विधायक राजेंद्र मौर्य, महामंत्री राजेश सिंह, जिलाधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह, एडीएम त्रिभुवन विश्वकर्मा, सीओ सिटी शिवनारायण वैश्य, उपजिलाधिकारी सदर शैलेंद्र वर्मा, शहर कोतवाल अर्जुन सिंह, ईओ नगर पालिका राकेश कुमार, मेला प्रभारी गंगू आदि को प्रतीक चिन्ह व अंग वस्त्र देकर श्री रामलीला समिति के संरक्षक रोशनलाल उमरवैश्य, अध्यक्ष संजय खंडेलवाल, संयोजक दिनेश सिंह दिन्नू, मंत्री विपिन गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता आदि ने सम्मानित किया।

प्रभु श्री राम ने रावण वध करने के पश्चात सभी अतिथियों व रामलीला समिति के पदाधिकारीयो ने प्रभु श्री राम, माता सीता, लक्ष्मण, हनुमान जी महाराज की आरती उतारी। विजय रथ रामलीला मैदान से भरत चैक होते हुए लक्ष्मी नारायण मंदिर पर प्रभु का पूजन आरती हुई। विजय रथ पुनः वापस भरत चैक से चिलबिला हनुमान मंदिर पर पहुंचा। जहां पर विजय रथ का आरती पूजन कर वापस प्रतापगढ़ नगर भ्रमणकर गोपाल मंदिर में आकर विश्राम हुई।

रामलीला समिति ने मेले का भी आयोजन किया था। 50 हजार की भीड़ रामलीला मैदान में देर रात तक डटी रही। राम भक्त मेले में लगे झूले दुकानों का लुफ्त लेते रहे। इतनी बडीभीड़ को नियंत्रित करने व सारे कार्यक्रम सकुशल संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन व राम भक्तों का श्री रामलीला समिति आभार ज्ञापित करती है।कार्यक्रम मेला प्रभारी नितिन शर्मा गंगू, तेजस गुप्ता, भारत सोनी, अरुण तिवारी, प्रियांशु गौड़, हरि श्याम लंकेश इनके द्वारा रावण की पूजा की गई। विजयदशमी मेले को भव्य बनाने में श्री रामलीला ग्राउंड प्रभारी नितिन शर्मा गंगू व उनकी पुरी टीम का बहुत ही सराहनीय प्रयास रहा।

कार्यक्रम के प्रमुख अतिथिगण में पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, विधायक राजेंद्र मौर्य, महामंत्री राजेश सिंह ,डीएम संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार, आलोक मिश्रा, भाजपा नेता सौरभ पांडे, नीरज त्रिपाठी, पंकज शुक्ला, जय नारायण अग्रवाल, अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार, एडीएम त्रिभुवन विश्वकर्मा, एसडीएम सदर शैलेंद्र वर्मा, सीओ सिटी शिव नारायण वैश, शहर कोतवाल अर्जुन सिंह, एलायू विभाग की टीम व श्री रामलीला समिति के पदाधिकारीगण आलोक गर्ग, सौरभ पांडे, रमेश जी, सोमिल केसरवानी, संतोष गुप्ता, सुशील कसौधन, अर्पित खंडेलवाल, आशीष उमरवैश्य, मनोज खंडेलवाल, आशीष अग्रवाल, नमन केसरवानी, धर्मेंद्र चैरसिया, समित श्रीवास्तव, राजेश उमरवैश्य, रोहित पांडे, ज्ञानेंद्र मिश्रा, दीपेश जैन, तेजस गुप्ता, अंशु सोनी, अभिषेक कश्यप, राकेश, पुनीत, राहुल सोनी, अभिषेक, अभिनव, अमित, सुमित कुमार, आलोक गर्ग, परमानंद मिश्रा, विशाल विक्रम सिंह, प्रदीप केसरवानी, दीपेंद्र कुमार मिश्रा, आशीष जायसवाल,संतोष कुमार, रविंद्र कुमार बंटी,संरक्षक रोशनलाल उमरवैश्य, श्याम शंकर सिंह, अध्यक्ष संजय खंडेलवाल, मंत्री विपिन गुप्ता, संयोजक दिनेश सिंह दिन्नू ,कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता, सुरेश अग्रवाल, प्रहलाद खंडेलवाल, छेदीलाल, देवानंद, वेंकटेश अग्रवाल, धर्मेंद्र चैरसिया, राजू शर्मा, प्रदीप केसरवानी, राजेश उमरवैश्य, राजेश खंडेलवाल, विनय सिंह, पंकज मिश्रा, मनीष सिंह, ज्ञानेंद्र, नितिन शर्मा गंगू, बंटी नेता, विवेक यादव, रोहित राज, सूरज उमरवैश्य, अमन गुप्ता, तेजस गुप्ता आदि हजारो की संख्या में राम भक्त उपस्थित रहे।