ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान वनडे सीरीज के लिए किया टीम का एलान

0

 

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान  के बीच 4 नवंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया  ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का एलान कर दिया है. मिशेल मार्श  और ट्रेविस हेड को रेस्ट दिया गया है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम का एलान किया है. 4 नवंबर से कंगारू अपने घर पर पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगे. सीरीज का पहला मैच 4 नवंबर को मेलबर्न में, 8 नवंबर को एडिलिड में और 10 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा.

प्रेस रिलीज में बताया गया है कि ट्रेविस हेड और मिशेल मार्श दोनों ने छुट्टी मांगी थी, तभी उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में रेस्ट दिया गया है. इससे पहले खबर आई थी कि ये दोनों खिलाड़ी नवंबर में पिता बनने वाले हैं. ऐसे में इसी वजह से दोनों ने बोर्ड से पैटरनिटी की लीव मांगी है.

हेड और मार्श को रेस्ट देने से युवा खिलाड़ी जैक फ्रेजर मैकगर्क और मैथ्यू शॉर्ट के लिए बड़ा मौका है. एक बार फिर दोनों पारी की शुरुआत कर सकते हैं. हालांकि, पेस अटैक में सभी बड़े नाम शामिल हैं. पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क की तिकड़ी एक बार फिर एक्शन में दिखने वाली है. ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को क्यों पाकिस्तान के खिलाफ जगह नहीं मिली है, इसकी जानकारी नहीं दी गई है. हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में ग्रीन ने शानदार प्रदर्शन किया था.

पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम- पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, कूपर कोलोनी, जैक फ्रेजर मैकगर्क, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस और एडम जम्पा.