Sonebhadra: सोमवार को सुबह लगभग दस बजे से बिशाल भंडारा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

0

दिनेश पाण्डेय: नगर में जय मां दुर्गा पूजा सेवा समिति डाला बाजार के अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू पटेल के नेतृत्व में समिति के समस्त पदाधिकारियों व नगर के समस्त रहवासियों के सहयोग से शारदीय नवरात्र में सप्तमी के दिन मां नवदुर्गा की विधि विधान पूर्वक वैदिक मंत्रो के साथ मनोज शुक्ला द्वारा पूजन करवाते हुए पंडाल में प्रतिमा स्थापित किया गया था जिसके उपरांत नगर समेत आसपास क्षेत्र के दर्शनार्थी मां का दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया वहीं उसी क्रम में सोमवार को सुबह लगभग दस बजे से बिशाल भंडारा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें महिला पुरुष बच्चे कई हजारों की संख्या में मां का प्रसाद ग्रहण किया जहां भंडारा का संचालन सुधीर सिंह व सुभाष पाल ने किया
वहीं दूसरे तरफ सोमवार शाम लगभग चार बजे मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम में रथ रूपी वाहन को सजाया गया और मां नव दुर्गा के प्रतिमा को स्थापित कर डोल बाजा डीजे के साथ मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम प्रारंभ करते हुए डाला बाजार नव दूर्गा पंडाल से लंगड़ा मोड़, डाला बारी,होते हुए वापस डाला बाजार झुलन टाली, तेलगुडवा परास पानी ले लाया गया जहां कार्यक्रम में युवाओं और महिलाओं ने देवी मां के जयकारे लगाए और एक दूसरे को गुलाल अबीर लगाई गई मूर्ति विसर्जन यात्रा में डीजे के मधुर धुनों पर युवाओं की टोलियों ने खूब जमकर नृत्य किया वहीं बड़ी संख्या में युवा महिला पुरुष बच्चों ने देवी मां विसर्जन यात्रा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लीए वहीं इस दौरान चोपन थानाध्यक्ष विजय कुमार चौरसिया के नेतृत्व में डाला चौकी इंचार्ज शिव कुमार सिंह की टीम ने सुबह भंडारा कार्यक्रम के साथ ही मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए समापन तक डटे रहे और अपने साथ दूरदृष्टी नजर रखते हुए कुशल गोताखोरों की टीम को भी इस बार मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम में शामिल किया जहां नवदुर्गा की समस्त प्रतिमाओं की नियमानुसार विधिः विधान से पूजन कर मूर्ति विसर्जन हेतु एक-एक करके प्रतिमाएं परास पानी कोटा तालाब के पानी की ओर ले जाया गया तथा मूर्ति विसर्जन करते हुए जय मां शेरावाली का जयकारा लगाते हुए कार्यक्रम संपन्न हुआ वहीं तालाब पर जय मां दुर्गा पूजा सेवा समिति डाला बाजार की समस्त पदाधिकारियों समेत वॉलिंटियर की टीम सुरक्षा हेतु पर्याप्त व्यवस्था में मौजूद रही। इस अवसर पर दिनेश जैन डॉ राकेश सिंह राकेश जायसवाल मुकेश जैन अंशु पटेल प्रंसात पाल सोनू सिंह विकास जैन अवनीश पांडेय राजेश पटेल मुन्ना भारद्वाज मिस्री श्री निवास यादव,राजू शुक्ला सुनिल सिंह राकेश राय, राकेश पासवान शामिल रहे।