बीसलपुर: राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा बैठक का आयोजन

0

विधान केसरी समाचार

बीसलपुर। राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश जल जीवन मिशन हर घर जल योजना के अंतर्गत आयोजक संस्था सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान लखनऊ ग्राम पंचायत, आंगनबाड़ी स्तर पर आहार एवं पोषाहार में अच्छी गुणवत्ता तथा पेयजल के महत्व पर ग्राम पंचायत अकोड़ा, भगौतीपुर, जमुनिया महुआ, आजमपुर बरखेड़ा में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें टीम लीडर मनोज कुमार, सीता देवी, बब्ली द्वारा जल संरक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा जल जीवन मिशन योजना में मिलने वाले स्वच्छ जल आपूर्ति के बारे बताया गया। अकोड़ा में आंगनबाड़ी केंद्र पर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुमन लता, सहायिका रामकुमारी सहित तमाम महिलाएं और किशोरी बालिकाएं मौजूद रहीं।