प्रतापगढः भरत मिलाप सकुशल सम्पन्न होने पर उतारी गयी हनुमान जी की आरती, अधिवक्ताओं ने प्रशासन को सराहा
विधान केसरी समाचार
प्रतापगढ़। जिले के ऐतिहासिक परम्परागत भरत मिलाप सम्पन्न होने को लेकर अधिवक्ताओं ने मंगलवार को कचहरी में भगवान बजरंगबली की भव्य आरती उतारी। वहीं सकुशल भरत मिलाप सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की भूमिका को भी सराहा। संकटमोचन धाम में लहरी महराज के संयोजन में शंख ध्वनि व वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य अधिवक्ताओं द्वारा भगवान बजरंगबली की आरती व सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ हुआ।
कार्यक्रम में शामिल हुए आल इण्डिया रूरल बार एसोशिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने कहा कि भरत मिलाप के सौहार्दमय वातावरण में सम्पन्न होना जिले की एकता शक्ति की मजबूती का प्रतीक है। उन्होनें जिले के डीएम संजीव रंजन तथा एसपी डॉ. अनिल कुमार के संयुक्त प्रशासनिक प्रबन्धन को भी जिले के लोगों की ओर से सराहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता रूरल बार के प्रदेश अध्यक्ष मुक्कू ओझा तथा संचालन जिलाध्यक्ष अंजनी सिंह बाबा ने किया। इस मौके पर अनिल त्रिपाठी महेश, रामकृष्ण मिश्र गुडडू, विनोद शर्मा, प्रदीप सिंह, सुशील दुबे, शीतला शर्मा आदि अधिवक्ता रहे।